जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : बांसडीहरोड बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने गुमटी तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चंद्रपुरा निवासी चमचम गोंड बाजार में गुमटी में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने गुमटी का पतरा उखाड़ दिया। इसके बाद बेचने के लिए रखी सामग्री व एक हजार नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।