Move to Jagran APP

लेखपाल, तहसीलदार, पेशकार व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई

कमिश्नर ने बिल्थरारोड तहसील व सीयर ब्लाक का किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 06:55 PM (IST)Updated: Thu, 13 Feb 2020 06:55 PM (IST)
लेखपाल, तहसीलदार, पेशकार व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई
लेखपाल, तहसीलदार, पेशकार व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): आजमगढ़ मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने गुरुवार को बिल्थरारोड तहसील व सीयर ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां लापरवाह लेखपाल, तहसीलदार, पेशकार व ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया वहीं तहसीलदार कोर्ट में काफी फाइलें लंबित होने पर नाराजगी जताई। अविवादित नामांतरण व वरासत के मामले लंबे समय तक लंबित मिले।

loksabha election banner

- मंडलायुक्त् ने तहसीलदार पेशकार को गंभीर शिकायत पर तत्काल हटाने का निर्देश दिया जबकि पिछले छ वर्ष से खसरा तैयार न किए जाने पर सीधे लेखपाल को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई करने को कहा। करीब दो घंटे तक बिल्थरारोड तहसील व सीयर ब्लाक के निरीक्षण में कमिश्नर ने अनेक खामियां व विभागीय लापरवाही पर मातहतों को जमकर फटकार लगाई। कमिश्नर ने एसडीएम राजेश कुमार के कार्य को तो सराहा कितु अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की भी मॉनिटरिग करते रहने के निर्देश दिए। तहसील निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव और वादों के निस्तारण पर कमिश्नर का विशेष जोर रहा। निरीक्षण के दौरान कुछ शिकायतकर्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाएं। जिसकी कमिश्नर ने जांच कर रिपोर्ट देने हेतु अपर आयुक्त को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश यादव, सीडीओ बद्रनाथ सिंह, एडीएम राम आसरे आदि मौजूद थे।

-

जिले में डंप है 53.2861 करोड़, जताई नाराजगी

मंडलायुक्त ने विकासखंड सीयर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खासतौर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का धन रोककर रखने पर नाराजगी व्यक्त की। विभिन्न मदों में बलिया जनपद के ब्लाकों में डंप करीब 53 करोड़ 28 लाख 61 हजार रुपये के लिए जिम्मेदार सचिवों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत अकेले सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिवों के खाते में 180 लाख रुपये डंप है। कहा कि इसके लिए जिम्मेदार संबंधित एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ शासन स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान ब्लाक के सचिव आशुतोष कुमार व नित्यानंद के खाते में क्रमश: 28 लाख व 13 लाख धनराशि मिला। यह धन लाभार्थियों के खाते में अब तक न पहुंचने को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ को निर्देश दिया कि शनिवार तक उक्त धन लाभार्थियों के खाते में भेजकर रिपोर्ट करें। देर अपराह्न तक तिरनई खिजिरपुर गांव में कमिश्नर ने उच्चाधिकारियों संग ग्रामीणों  चौपाल लगाया। रोडवेज में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताई। बिना गेट के निर्मित शौचालय पर जमकर फटकार लगाई और रोडवेज नवनिर्मित भवन, प्लेटफार्म, इंटरलाकिग के गुणवत्ता के जांच हेतु निर्देशित किया। इस दौरान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कमिश्नर से मिलकर नपं की तरफ से रोडवेज में शौचालय निर्माण की अनुमति दिए जाने की पहल की।

रोडवेज से अधिकारी हुए गायब

कमिश्नर के निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बिल्थरारोड रोडवेज पर आयुक्त के काफिला के पहुंचने से पहले ही संबंधित अधिकारी लौट गए। इधर जब कमिश्नर का काफिला पहुंचा तो संबंधित अधिकारियों के नदारद होने पर कमिश्नर भड़क गई और उनके दोबारा रोडवेज पर लौटने तक अधिकारियों के यहां इंतजार करने का निर्देश दिया। हालांकि मैडम के लंच से लौटने से पूर्व ही संबंधित अधिकारी सिकंदरपुर से वापस लौट आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.