Move to Jagran APP

राष्ट्रपिता ---बापू व शास्त्री की स्मृतियों को याद कर लिया संकल्प

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव से लेकर शहर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं रामधुन के द्वारा बापू को श्रद्धांजलि दी गई तो कहीं इन महापुरुषों की गौरवगाथा का बखान किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 06:15 PM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 06:15 PM (IST)
राष्ट्रपिता ---बापू व शास्त्री की स्मृतियों को याद कर लिया संकल्प

बापू को नमन -कहीं रामधुन तो कहीं गौरव गाथा का बखान कर दी गई श्रद्धांजलि -प्रभात फेरी व रैली निकाल कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

loksabha election banner

-सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं पर लहराया तिरंगा, हुए कार्यक्रम जागरण संवाददाता, बलिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव से लेकर शहर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं रामधुन के द्वारा बापू को श्रद्धांजलि दी गई तो कहीं इन महापुरुषों की गौरवगाथा का बखान किया गया। नगर के विभिन्न विद्यालयों में भी इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। भाषण, वाद-विवाद, समूह गायन के अलावा स्कूली बच्चों ने नाटक व एकांकी के द्वारा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र को रखा।

बांसडीह: गांधी व शास्त्री जयंती पर लोगों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कोतवाली व ब्लाक परिसर समेत विभिन्न स्थानों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। थाना परिसर में जल जमाव के बाद भी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी भी साफ-सफाई में जुटे रहे। इसके बाद बापू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी गयी। वहीं ब्लाक परिसर में बीडीओ रणजीत कुमार व एडीओ उमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरूआत की और स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान देश को प्लास्टिक मुक्त करने का आह्वान किया गया। क्षेत्र के दरांव, जितौरा, केवरा, सेरिया, खरौनी, बरियारपुर, बलेउर, बहुआरा, जैदोपुर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर एक ही संकल्प हमारा, प्लास्टिक हटाना लक्ष्य हमारा का नारा दिया। इस मौके केके गुप्ता, अबरार अहमद सहित विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद थे।

चिलकहर: गांधी जयंती पर ब्लाक परिसर में प्रमुख ललिता यादव व बीडीओ मीना सिहं ने संयुक्त रुप से झंडारोहण किया। वहीं ब्लाक परिसर की साफ-सफाई की गई। इस मौके पर अवधेश पाडेय, विनोद सिंह, मिथिलेश पान्डेय, प्रमोद सिंह, दूधनाथ, सुनील, प्रवीण आदि मौजूद थे। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलकहर पर डा. हरिनन्दन प्रसाद के नेतृत्व में जयन्ती मनाई गई।

इंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के वीपी ज्ञान स्थली असनवार (चोगड़ा) के अध्यापकों ने रैली निकालकर लोंगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर शिवकुमार गुप्ता, रामगोपाल त्यागी, राधामोहन उपाध्याय, राजकिशोर खरवार, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

सहतवार: नगरपंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी संस्थानों में गांधी जयंती को स्वच्छता व पालिथीन मुक्त दिवस के रुप में मनाया गया।

नगरपंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव व अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने बापू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वच्छता की शपथ दिलायी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, दूजादेवी महाविद्यालय रजौली- सहतवार के प्रचार्य डा. पंकज सिंह, प्रावि महाधनपुर के प्रधानाध्यापक अमित उपाध्याय, एसडी कान्वेन्ट स्कुल बिसौली पर प्रबन्धक सूर्यदेव सिंह व डा. हस्तराज सिंह ने भी साफ-सफाई का संकल्प दोहराया।

रसड़ा : गांधी जयंती पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता संदेश दिया गया। अधिशासी अधिकारी बब्बन यादव ने कर्मचारियों संग साफ-सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर रामबदन सिंह, दीपक कुमार, गोविद, वाहिद कमाल, राजकुमार मौजूद थे। इसी क्रम में गांधी पार्क व नपा परिषद में कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने ध्वाजारोहण किया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा में ज्ञानेश्वर उपाध्याय, कन्हैया चौबे व प्रधानाचार्य रमेश राय के ध्वाजारोण किया। इमामिया इंटर कालेज में मुजतबा हुसैन, गांधी प्रतिमा पर प्रवीण सिंह, ठाकुर मंगल सिंह, अविनाश सोनी, हिमांशु ने माल्यार्पण किया। बाबा रामदल सूरज देव स्मारक पीजी कालेज पर प्रबंधक मृगेंद्र बहादुर सिंह, श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला महाविद्यालय कमतैला में प्रबंधक गोविद नारायण सिंह ने ध्वाजारोहण कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्रती के आदर्शों पर चलने का संकल्प किया।

बैरिया : क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। तहसील में एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। वहीं द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। एनएसएस के स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने बापू के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर संस्थापक डा. नरेंद्र बहादुर राय, प्राचार्य डा. अरविद राय, मनीष कुमार, शिवेश कुमार, रुपा केशरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विद्या सिंह, निर्भय कुमार उपाध्याय, सचिदानन्द वर्मा, श्रीभगवान यादव, चन्दन कुमार राय आदि मौजूद थे। वहीं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर। इस दौरान विनय सिंह, राजेश प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, अरविद सिंह, संजीत मौर्य, जाकिर हुसैन, यशवंत सिंह, राजकुमार आदि मौजूद थे। वहीं डा. लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे व नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने साफ-सफाई कर गांधी जयंती मनाई। इसी क्रम में क्षेत्र के जयराम सिंह, रामाधार पांडेय, पारसनाथ वर्मा, सुनील सिंह पप्पू, प्रभात सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर भोजापुर में गांधी जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गई। इस मौके पर डा. राजेंद्र पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, फतींगन मिश्र आदि मौजूद थे।

पूर: इलाके में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की धूम रही। लोगों ने देश को प्लास्टिक मुख्त करने, स्वच्छता, स्वास्थय और पर्यवारण विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। क्षेत्र के हरिबंश बाबा इंटर कॉलेज पुर पर प्रधानचार्य विनोद तिवारी, अनिरुद्ध महाविद्यालय पर प्रबन्धक राघवेन्द्र सिंह यादव, सोनड़ीह में प्रधान राजेश यादव, पकड़ी में प्रधान माया सिंह, बनकटा कला में प्रधान समरजीतमणि यादव, प्रसादपुर में अवधेश चौहान, मिश्रौली में हेमन्त कुमार मिश्रा, पहराजपुर में सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहुलाई में देवेन्द्र चैहान, जनार्दन चैहान, मेउलि में रंजीत यादव, पकड़ी में योगेश यादव व खेजुरी थाने पर एसएचओ प्रदीप चौधरी, विपणन केन्द्र पर नीरज मिश्र व राम डुलारे ने झंडा रोहण कर बापू की स्मृतियों को नमन किया।

सिकंदरपुर: ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इस दौरान इन महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक डीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्य व अहिसा ही सही मायनों में विकास का प्रकाश पुंज है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री की निष्ठा व ईमानदारी सदैव देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बापू व शास्त्री पर आधारित कई लघु नाटक प्रस्तुत किए। इस मौके पर ज्योति स्वरूप पांडेय, प्रधानाचार्य सुधा पांडेय, शीला सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.