Move to Jagran APP

ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता, बलिया : मोर्हरम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस लिया है। शुक्रवार को ि

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 10:09 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 10:09 PM (IST)
ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क
ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता, बलिया : मोर्हरम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस लिया है। शुक्रवार को निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में पुलिस ने रूट मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। सदर कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय के नेतृत्व में निकले रूट मार्च में पुलिस स्टेशन रोड, गुदरी बाजार, लोहापट्टी, बालेश्वर मंदिर, शहीद पार्क चौक, सिनेमा रोड आदि इलाकों से गुजरते हुए ओक्डेनगंज पहुंची। इस दौरान पुलिस ने रास्ते में मिले संदिग्धों से पूछताछ भी की। इस रूट मार्च में सभी चौकी इंचार्ज व पीएसी के जवान शामिल थे।

loksabha election banner

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

सिकंदरपुर : मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सिकंदरपुर कस्बे के मोहल्ला चांदनी चौक, मोहल्ला डोमनपुरा, बड्डा सहित सभी दर्जनों छोटे बड़े ताजिया परम्परागत मार्गों से होते हुए डोमनपुरा मोहल्ला में इकट्ठा होकर वहां से पुरानी पानी टंकी, पांडेय टोला, हॉस्पिटल रोड, बाजार चौक, मोहल्ला गंधी, बड्ढा स्थित कर्बला के मैदान में सुपुर्दे खाक हो जाएगा। इस दौरान पूरे रास्ते लोग हुसैन के याद में मर्सिहा और नोहखानी पढ़ेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सख्त निगरानी होगी। इसके लिए पुलिस की काफी व्यवस्था की गई है। वहीं छतों व संवेदनशील जगहों हो पर सादे कपड़े में पुलिस कर्मी लगाए गए है। इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा एक सीओ, एक एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आठ इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर, एक महिला सब इंस्पेक्टर, 110 कांस्टेबल, 65 होमगार्ड, एक फायर ब्रिगेड, एक टीयर गैस, दो-कंपनी पीएसी को तैनात की गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। थानाध्यक्ष अनिलचन्द तिवारी ने बताया कि अराजकतत्वों व माहौल को खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ने अखाड़ेदारों को किया सम्मानित

जासं, बलिया : मोहर्रम के दिन निकलने वाले तीन अखाड़ेदारों को सिटी मजिस्ट्रेट डा. विश्राम, चेयरमैन अजय कुमार व ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने सम्मानित किया। इस दौरान अखाड़ेदारों को दवा आदि प्रदान किया। नगर के एलआइसी रोड स्थित चेयरमैन के कैंप कार्यालय पर गुरुवार को मोहर्रम जुलूस के अखाड़ेदार राजपूत नेवरी के फिरोज, जंगेअली मोहल्ले से असगर अली व विशुनीपुर मोहल्ले के शिया समुदाय से शहंशाह जैदी को दवा किट, साफा व धार्मिक चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अखाड़ेदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने समस्या रखी। इसका उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निदान करने का निर्देश दिया। ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि नगर के प्रमुख मार्ग को ठीक करा दिया गया है। अब जुलूस में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर राघव मिश्र, पारस नाथ यादव, नारायण गुप्त आदि मौजूद थे।

ताजिया जुलूस मार्ग का सीओ ने किया निरीक्षण

जासं, रेवती: मोहर्रम त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सहित नगर पंचायत द्वारा मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव ने थानाध्यक्ष रेवती राकेश कुमार ¨सह के साथ ताजिया के जुलूस मार्ग का निरीक्षक के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर कनक पांडेय, वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, मुन्ना ¨सह, सभासद शंभूनाथ तिवारी, शमीम अहमद, मनोज ¨सह, प्रधान अलाउद्दीन, अखाड़ेदार मजहर, मुर्तजा, असरफ अंसारी आदि मौजूद थे।

शेखपुर में निकलती है चांदी की ताजिया

सिकंदरपुर : तहसील क्षेत्र के शेखपुर गांव में मोहर्रम के अवसर पर चांदी की ताजिया निकाली जाती है। इस ताजिया को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों लोग आते हैं। इस ताजिया का निर्माण वर्षों पहले स्थानीय गांव के नवाब द्वारा किया गया था। यह ताजिया केवल मोहर्रम के दिन ही आम जनमानस के दीदार करने के लिए रखी जाती है। गांववासी यह ताजिया लेकर आदमपुर गांव तक जाते हैं और क्षेत्र की सभी ताजिया निपनिया, काजीपुर, ¨जदापूर, मुस्तफाबाद, चकिया आदमपुर की चांदी के ताजिये के पीछे आकर मकदूम बाबा के पास कर्बला में सुपुर्दे खाक हो जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.