Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नकल रोकने को मचाते शोर, पढ़ाई पर नहीं रहा कोई जोर

यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। 10वीं और 12वीं की पर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Feb 2021 05:04 PM (IST)
Hero Image
नकल रोकने को मचाते शोर, पढ़ाई पर नहीं रहा कोई जोर

जागरण संवाददाता, बलिया : यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 10 मई को और 12वीं की परीक्षा 12 मई को खत्म होगी। इस बार हाईस्कूल के 84414 व इंटरमीडिएट के 78810 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकल पर नकेल को लेकर अभी से ही शासन स्तर का शोर शुरू हो चुका है लेकिन छात्रों की पढ़ाई के बदतर इंतजाम पर जिम्मेदार सार्थक जवाब नहीं दे पा रहे। जनपद में 90 फीसद इंटर कालेजों के हालात ये हैं कि वहां प्रमुख विषय पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं हैं। ऐसी दशा पिछले कई सालों से है। इसके बावजूद शासन स्तर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई जिससे की कालेजों में जाकर सभी छात्र अपनी विषयवार तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें।

केस एक-

राजकीय इंटर कालेज नगर में स्थित है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 659 है। इसमें हाईस्कूल के 255 व इंटरमीडिएट के 223 छात्र हैं। विद्यालय में आठ प्रवक्ता और 30 सहायक अध्यापकों की आवश्यकता है। अभी के समय में मात्र एक प्रवक्ता और एलटी ग्रेड के 6 शिक्षकों की तैनाती है। इंटरमीडिएट में गणित, अंग्रेजी, हिदी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान पढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थी विषयवार तैयारी कहां करें, यह अहम सवाल है। केस दो-

नगरा में स्थित जनता इंटर कालेज में कक्षा 6 से 12 तक कुल छात्र संख्या 1181 है। हाईस्कूल में 307 और इंटरमीडिएट में 249 छात्र हैं। यहां प्रवक्ता के 13 पद हैं, जिसके सापेक्ष 7 की तैनाती है। एलटी ग्रेड में 14 पद हैं, जिसके सापेक्ष 9 की तैनाती है। यहां भी प्रमुख विषयों के शिक्षकों का अभाव है। यही दशा जनपद के लगभग इंटर कालेजों का है। नंबर गेम

एडेड विद्यालय

-91 : एडेड विद्यालय

-91 : प्रधानाचार्य के सृजित पद

-56 : प्रधानाचार्य के पद रिक्त

-498 : प्रवक्ताओं के सृजित पद

-299 : प्रवक्ताओं के पद रिक्त

-1367 : सहायक अध्यापकों के सृजित पद

-781 : सहायक अध्यापकों के पद रिक्त राजकीय विद्यालय

-32 : राजकीय विद्यालय-

-32 : प्रधानाचार्यों के सृजित पद,

-19 : प्रधानाचार्यों के पद रिक्त

-92 : प्रवक्ताओं के सृजित पद

-86 : प्रवक्ताओं के पद रिक्त

-278 : सहायक अध्यापकों के सृजित पद

-174 : सहायक अध्यापकों के पद रिक्त सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अगले सत्र से शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी। पिछले दिनों 60 शिक्षक जनपद को मिले थे। वे अपनी सेवा दे रहे हैं। कुछ स्थानों पर सेवानिवृत शिक्षकों से भी काम लिया जा रहा है।

ब्रजेश मिश्र, डीआइओएस, बलिया