Move to Jagran APP

खुले आसमान में उड़ने की आजादी देगी नई शिक्षा नीति : आनंदी बेन

जागरण संवाददाता बलिया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल न

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 05:26 PM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 05:26 PM (IST)
खुले आसमान में उड़ने की आजादी देगी नई शिक्षा नीति : आनंदी बेन
खुले आसमान में उड़ने की आजादी देगी नई शिक्षा नीति : आनंदी बेन

जागरण संवाददाता, बलिया : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार नई शिक्षा नीति चरणबद्ध ढंग में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नीति प्रत्येक विद्यार्थी को स्वतंत्र रूप से खुले आसमान में उड़ने की आजादी देती है। मुझे उम्मीद है कि यह युवा पीढ़ी को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाएगी।

loksabha election banner

राज्यपाल व कुलाधिपति ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में बने प्रशासनिक भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया। राज्यपाल ने बलिया की समृद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परंपरा को याद करते हुए कहा कि यह धरती प्रणम्य है। मुझे उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय बलिया की समृद्ध विरासत को सुरक्षित व संरक्षित करते हुए आगे बढ़ेगा।

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हो रहा प्रयास :उप मुख्यमंत्री

मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जाए और इसमें आने वाली रुकावटों को प्रशासनिक स्तर पर दूर किया जाए। विश्वविद्यालय रोजगार परक पाठ्यक्रम से आय अर्जित कर रहे हैं और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत बना रहे हैं। इस दिशा में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को और प्रयत्न करने की आवश्यकता है। जलभराव की समस्या का होगा निदान

शासन की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। संबंधित विभागों ने समन्वय स्थापित करते हुए एक कार्ययोजना भी बना ली है, जिसका सुखद परिणाम अगले कुछ महीनों में देखने को मिलेगा।

विकास की ओर अग्रसर विश्वविद्यालय : कुलपति

कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन कर विश्वविद्यालय के विकास के लिए राज्यपाल के सहयोग की सराहना की। कहा कि कम संसाधन के बावजूद यह विश्वविद्यालय निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यहां जलपान गृह बन चुका है। एससी-एसटी ग‌र्ल्स छात्रावास का निर्माण शुरू हो चुका है। स्टेट बैंक की शाखा भी बहुत जल्द खुलने वाली है। निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन को जून, 2022 तक हैंड ओवर करने का विश्वास कार्यदायी संस्था ने दिलाया है। रूरल डेवलपमेंट सेंटर खोलने के लिए राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर बिहार के साथ एमओयू हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विश्वविद्यालय को सरकार ने प्रदान किया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल उप कुलसचिव महेश कुमार, वित्त अधिकारी ममता सिंह, एनसीसी के कमांडर कर्नल पुनीत अरोड़ा, डा. जैनेंद्र पांडेय, डा. साहब दूबे, डा. अरविद नेत्र पांडेय, डा. प्रतिभा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव संतलाल पाल व संचालन डा. प्रमोद शंकर पांडेय ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.