Move to Jagran APP

दहशतगर्दो के खिलाफ मुहिम तेज करने को बढ़ रहा जन दबाव

पाकिस्तान को सबक सिखाने व कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा व आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। कहा कि जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक देश की संवा करने के लिए सहर्ष तैयार हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 05:33 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 05:33 PM (IST)
दहशतगर्दो के खिलाफ मुहिम तेज करने को बढ़ रहा जन दबाव

जागरण संवाददाता, बलिया : पाकिस्तान को सबक सिखाने व कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा व आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक देश की सेवा करने के लिए सहर्ष तैयार हैं। इस मौके पर पुलवामा के शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सुबेदार अखिलेश्वर ¨सह, तेज बहादुर राय, अनिल पाठक, एके पांडेय, जितेंद्र पांडेय, कामता ¨सह, राजकुमार ¨सह आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

इसी क्रम में पूर्व सैनिक समिति के राजकुमार ¨सह की अध्यक्षता में ग्राम सभा हजौली से चोगड़ा चट्टी तक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही पाकिस्तान का पुतला फूंका। मौके पर सुबेदार निजामुद्दीन, राजकुमार ¨सह, हवलदार राणा ¨सह, दीनानाथ राम, योगेंद्र नाथ ¨सह, बब्बन राम आदि मौजूद थे।

उधर सिख समाज के लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मशाल व कैंडिल मार्च निकाला। साथ ही शहीदों के सम्मान में इस वर्ष होली का त्योहार न मनाने का निर्णय लिया। इसके अलावा शहीदों के आत्मा की शांति के लिए गुरु ग्रंथ साहेब का सहज पाठ आरंभ किया गया जो 24 फरवरी तक चलेगा। मौके पर सुरजीत ¨सह एडवोकेट, जगजीत ¨सह चावला, इंद्रपाल ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, सीए बलजीत ¨सह, श्रवण ¨सह, बलबीर ¨सह आदि मौजूद थे।

एससी कालेज चौराहे पर अजय तिवारी के नेतृत्व में छात्रों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की। इसके अलावा बहादुरपुर में युवाओं ने पाकिस्तानी पीएम और आतंकवादियों का प्रतीक पुतला फूंका। मौके पर ओमप्रकाश पासवान, रमेश शर्मा, अनूप शर्मा, रमेश प्रजापति, पवन खरवार, चंदन आदि मौजूद थे। वहीं कराटे एसोसिएशन की तरफ से कैंडिल मार्च निकाला गया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर कमल यादव, नकुल रावत, वारिस अली, अमित वर्मा, धीरज गुप्ता, गरिमा ¨सह आदि रहीं। इसी क्रम में बसरिकापुर चट्टी पर आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के वैनर तले युवाओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान व जैश ए मोहम्मद सरगना मशूद अजहर, हाफिज सइद और आईएसआई का पुतला दहन किया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञानकुंज के छात्रों ने निकाला मौन जुलूस

सिकन्दरपुर क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने पुलवामा घटना के विरोध में मौन जुलूस निकाला। हाथों में मोमबत्ती और दिल में गुबार लिए बच्चों का समूह तकरीबन तीन किलोमीटर का सफर तय करने के बाद श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया। मौके पर डॉ. देवेंद्र ¨सह, ज्योति स्वरूप पांडे, सुधा पांडे, शीला ¨सह आदि रहे। वहीं उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में कस्बा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर घटना का विरोध किया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला फूंका। मौके पर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा, गनेश सोनी, डा. उमेश चंद, लालबचन शर्मा, प्रमोद गुप्ता, डब्लू गुप्ता, नजरुल बारी, हाफिज इलियास, प्रयाग चौहान, चुन्नीलाल गुप्ता आदि रहे। इसी क्रम में उससा चट्टी पर आक्रोशित युवाओं ने पाक समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका और विरोध में नारे लगाए। मौके पर हीरामन यादव, अक्षय कुमार, प्रदीप यादव, जितेंद्र चौहान, र¨वद्र यादव, अजय यादव अनिल कुमार, मनोज ठाकुर, असलम अंसारी मौजूद थे। कैंडिल मार्च का जारी रहा सिलसिला

बैरिया: क्षेत्र में जवानों को श्रद्धांजलि देने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। इलाके के कई स्थानों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ इमरान खान का पुतला दहन किया गया। स्थानीय महाराज बाबा शिक्षण सेवा संस्थान के बच्चों ने त्रिमुहानी पर विरोध में रैली निकाली और पुतला फूंका। मौके पर धीरेंद्र ¨सह बड़क, सत्येंद्र ¨सह, आनंद शंकर गोंड मौजूद थे। इसके अलावा दोकटी बाजार व दलन छपरा चट्टी पर सैकड़ों युवाओं ने भी पाक सरकार का पुतला फूंका और कैंडिल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर सुरेंद्र केशरी, संतोष ¨सह, बब्बू दुबे, गोलू ¨सह, विशाल ¨सह, रंजन ¨सह मौजूद थे। सुखपुरा में विभिन्न संगठनों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा जुलूस व कैंडिल मार्च निकाला गया। साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की आवाज बुलंद की गई।

रूद्रा सनबीम एकेडमी, एएसएम कन्वेंट स्कूल, सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल, सुपर ट्वेंटी एकेडमी खरहाटार, रेनबो चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने जुलूस निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर राजेश कुमार ¨सह, प्रभाकर पांडेय, आनंद ¨सह, पंकज ¨सह, विप्लव ¨सह, मनोज कुमार ¨सह, आरएल ¨सह आदि मौजूद थे। गड़वार क्षेत्र के इस्लामिया मदरसा व रहमान ज्ञान एकेडमी व मुस्लिम कमेटी द्वारा जुलूस निकालकर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। मौके पर हाजी मुसर्लिन, निया•ा खां, ददन राम, अफसर खां, आमिर खान, कौसर जमाल आदि मौजूद थे। दोकटी में सोमवार को लालगंज बाजार बंद कर शोक जताया गया। साथ ही पाक पीएम इमरान खान समेत आतंकवाद का पुतला फूंका। मौके पर मुबारक, रुस्तम अफ्तार, मुहम्मद विनय,  छोटक, माझिल तिवारी, श्याम सुंदर तिवारी, मनोज प्रसाद, सुनील गुप्ता, सरल गुप्ता, मुन्ना आदि मौजूद थे। इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर चितबड़ागांव बाजार बंद कर व्यापारियों ने जुलूस निकाला और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। हरिनारायण चौरसिया के नेतृत्व में पुतला दहन किया। मौके पर राजेश कुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, संजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, अखिलेश पटवा, श्रीराम चौरसिया, श्याम बिहारी गुप्ता, संजय राय, अतुल तिवारी, जमील रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.