भाड़ा व कमीशन का भुगतान नहीं हुआ तो बंद करेंगे निकासी
जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : विकास खंड पंदह के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों को विगत चार माह से अब तक कमीशन व भाड़ा नहीं मिलने से उनमें रोष व्याप्त है। जिला कोटेदार संघ के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गलत नीतियों के कारण दुकानदारों को समस्या झेलनी पड़ रही है। न तो समय से गोदाम से निकासी हो पाती है और ना ही वितरण हो पाता है। दुकानदारों को कमीशन भी नहीं मिल पाया है। तत्काल बकाया भाड़ा व कमीशन का भुगतान नहीं किया गया तो दुकानदारों द्वारा निकासी बंद की जाएगी।