Move to Jagran APP

सुषमा स्वराज के निधन से जनपदवासी मर्माहत, श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज के निधन की सूचना जनपद वासियों को रात में ही मिल गई थी। सुबह होते ही उनकी चर्चा जगह-जगह होने लगी। कई सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उन्हें नमन किया। लगभग लोगों ने उनके निधन को देश के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया। निधन के उपरांत संसद में बोले गए उनके एक-एक शब्दों का गुणगान दिनभर होता रहा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 11:09 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 06:19 AM (IST)
सुषमा स्वराज के निधन से जनपदवासी मर्माहत, श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के निधन से जनपदवासी मर्माहत, श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, बलिया : सुषमा स्वराज के निधन की सूचना जनपद वासियों को रात में ही मिल गई थी। सुबह होते ही उनकी चर्चा जगह-जगह होने लगी। कई सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उन्हें नमन किया। लगभग लोगों ने उनके निधन को देश के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया। निधन के उपरांत संसद में बोले गए उनके एक-एक शब्दों का गुणगान दिनभर होता रहा। विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने जिस तरह देश के लोगों की मदद की, उसकी चर्चा भी होती रही। भाजपा के लोगों ने भी अपने नेता के निधन पर जगह-जगह शोक जताया और उनका चित्र रख कर उन्हें पुष्प अर्पित किया।

loksabha election banner

पार्टी कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री संजय मिश्र ने कहा कि इनके निधन से देश ने एक कुशल व प्रखर वक्ता राजनेता को खो दिया है। सबसे कम उम्र में मंत्री बनी स्वराज ने विदेश मंत्री तक का सफर बड़े ही ईमानदारी व कर्मठता के साथ तय किया। शोक सभा में नकुल चौबे, राजेंद्र प्रसाद गुप्त, सुरेंद्र सिंह, राजीव मोहन चौधरी, चंद्रप्रकाश पाठक, नारद सिंह, वशिष्ठ पांडेय, राजेश गुप्त, अखिलेश राय आदि मौजूद थे। अंत में कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव ने किया।

संस्कार भारती की ओर से पं.केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय रामपुर के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए संरक्षक डा. भोला प्रसाद आग्नेय ने कहा कि स्वराज निर्भिक, कर्मठ, निष्ठावान के साथ एक प्रखर वक्ता थी। इनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। भारत का जन-जन इनका ऋणी रहेगा। इस मौके पर पं. राजकुमार मिश्र, हिमांशु गुप्त, प्रेमप्रकाश पांडेय, धीरज गुप्त, शिव मिश्र, आकाश मिश्र, रोहित गुप्त, रिपुंजय कुमार तिवारी, रश्मि पाल, शिवम पांडेय आदि मौजूद थे। नगरपालिका परिषद में भी शोक सभा का आयोजन उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बाबा चंद्रशेखर से था काफी लगाव : रविशंकर सिंह पप्पू

सुषमा स्वराज के निधन की सूचना के बाद चंद्रशेखर उद्यान बलिया मे शेखर फाउंडेशन के तत्वावधान में हुई शोक सभा में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू ने कहा कि परम श्रद्धेय सुषमा स्वराज हमारे परिवार के सदस्य की तरह थीं और हर मौके पर साथ होती थीं। उनका जाना हमारी व्यक्तिगत रूप से बहुत बडी क्षति है। बाबा चंद्रशेखर जी से उनका बहुत लगाव था, वो हर मौके पर बाबा से सलाह लेती थी। अभी कुछ समय पहले ही हमारी उनसे मुलाकात हुई थी और पुरानी यादों को याद कर वो बहुत भावुक हो गई थीं। इस मौके पर मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज सिंह अनिल सिंह, अनिरुद्ध सिंह अमित सिंह बघेल, विनोद सिंह, विवेक सिंह, पिंकू सिंह, सुरेन्द्र कन्नौजिया, करण सरावगी, अजय सिंह, श्याम बहादुर सिंह, जयंत सिंह आदि ने उनके चित्र पर पूष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

बांसडीह : पूर्व विदेश मंत्री एंव भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई है। बांसडीह में शोकसभा का आयोजन कर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। वहीं भाजपा के बांसडीह मण्डल द्वारा 7 और 8 अगस्त को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण दुबे, डाक्टर डीके शुक्ला, शशिकांत सिंह, दिनेश तिवारी, अवधेश पांडेय, अमित यादव, अखिलेश तिवारी, प्रवीण राजभर, अग्निवेश गुप्ता, राजू पटेल सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता बांसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा तथा संचालन मंडल महामंत्री कन्हैया प्रसाद ने किया।

चिलकहर : भारत सरकार के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपा कार्यकत्र्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार को सीताराम मथुरा दास महाविद्यालय पर एक शोक सभा हुई जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, रवींद्र सिंह, गोपाल गुप्ता, राधेश्याम, मुन्ना प्रसाद आदि मौजूद रहे।

गड़वार : सुषमा स्वराज के निधन पर कस्बे के शिव शक्ति मंदिर पर शोकसभा का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में आरएसएस एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय सिंह, टुनटुन उपाध्याय, विजय प्रकाश वर्मा धनंजय सिंह मंटू, अरविद राय, संजय मोदी, ऋषि वर्मा, अनिल राय, अखिलेश गुप्ता, मोहनलाल श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, किनू सिंह, मुकेश सिंह, शमीम अंसारी उर्फ भोला, अरविद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। सुषमा स्वराज के निधन पर शोक

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भीमपुरा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व के कुबेर पीजी कालेज हसनपुर जजौली-दो पर शोक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि श्रीमती स्वराज के निधन से भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है। भारत के राजनीति नक्षत्र पर आकस्मिक निधन से जो शून्य पैदा हुआ है, उसकी भरपाई करना असंभव है। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, सुनील सिंह, महाप्रताप, बबलू गुप्ता, सोनू राजभर, कमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन विशाल मौर्य ने किया। उधर किरिहरापुर नहर कालोनी के डाक बंगले में पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मदेव सिंह के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर श्री नारायण राजभर, रमेश यादव, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.