Move to Jagran APP

बागी धरती की बिटिया मचा रही देश में धमाल

जागरण संवाददाता, बलिया : यह सही है कि कला के क्षेत्र में बहुत कम लोगों को असल मुकाम मिल प

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Nov 2018 05:44 PM (IST)Updated: Sat, 10 Nov 2018 05:44 PM (IST)
बागी धरती की बिटिया मचा रही देश में धमाल
बागी धरती की बिटिया मचा रही देश में धमाल

जागरण संवाददाता, बलिया : यह सही है कि कला के क्षेत्र में बहुत कम लोगों को असल मुकाम मिल पाता हैं। इस क्षेत्र में वही नाम कर पाता है, जिस पर मां सरस्वती की कृपा होती है। कुछ ऐसी ही कृपा बरसी है जिले के अंतिम छोर पर स्थित जयप्रकाशनगर भवन टोला की निवासी सगुन ¨सह पर। अभी उसकी उम्र मात्र दस साल ही है और उसने कई बड़े टीवी सो में परफॉरमेंस के दम पर अपना परचम लहरा रखा है। सोनी लाइव के सुपर डांसर कांटेस्टेंट चेप्टर टू प्रोग्राम में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर सगुन ¨सह देश भर में टाप फाइव पर पहुंची थीं। सगुन मानती है कि नृत्य में पत्थर हृदय समान व्यक्ति को भी पिघलाने की शक्ति होती है। भारतीय संस्कृति एवं धर्म के इतिहास में कई ऐसे प्रमाण मिलते हैं। सभी सफल कलाओं में नृत्यकला की श्रेष्ठ माना गया है। अभी के समय में अभिनेता रितिक रोशन के साथ सर्फ के प्रचार में भी वह दिख रही हैं। सगुन के पिता संतोष ¨सह और माता सीमा देवी बताती है कि गांव से निकल कर हम छतीसगढ़ के भिलाई में प्राइवेट जॉब करने गए थे। बेटी सगुन को पढ़ने के लिए डीएवी स्कूल में प्रवेश कराया। अभी के समय में वह पांचवी की छात्रा है। कम उम्र होने के बावजूद उसकी रूचि डांस में थी, इसलिए पढ़ाई के साथ उसका प्रवेश नृत्यम स्कूल आफ डांस स्कूल में भी कराया। वहीं से डांस की कला सीखकर उसने इस क्षेत्र में अपना कदम इस कदर बढ़ाया कि वह लगातार आगे ही निकलती जा रही है। सोनी लाइव के सुपर डांसर कांटेस्टेंट चेप्टर टू प्रोग्राम में उसकी कोरियोग्राफर एश्वर्या राधाकृष्णन थी, जिन्होंने सगुन को और भी कई टिप्स दिए। अब तो वह पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। फिल्म जगत की लगभग नामी हस्तियां भी सगुन को बखूबी जानती और पहचानती हैं। वह अन्य बच्चों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है। पिता संतोष ¨सह बताते हैं कि इंडियाज गॉट टाइलेंट कांटेस्टेंट प्रोग्राम में भी सगुन ने अपना परचम लहराने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है। सगुन की डिमांड बड़ी कंपनियों के कई विज्ञापनों में भी बढ़ गया है। --सगुन ने जीते हैं कई बड़े पुरस्कार

loksabha election banner

सगुन ने ओडिसा में आयोजित प्रदेशक महोत्सव में कलाश्री पुरस्कार, आगरा में मीरा पुरस्कार सहित अन्य दर्जनों पुरस्कार जीते हैं। शाहजहांपुर में हर साल 19 दिसंबर को होने वाले महोत्सव में भी भाग लेती है। विभिन्न टीवी सो के बाद अब वह बलिया की माटी का सुगंध अब मुम्बई में भी बिखेर रही है। डांस के साथ-साथ वह पढ़ाई में भी हमेशा अगली पंक्ति में खड़ी होती है। --सगुन की अपील पर सब मांग रहे थे वोट

इसी साल मार्च में सोनी लाइव के सुपर डांसर कांटेस्टेंट चेप्टर टू प्रोग्राम में टाप फाइव में सलेक्ट हुई सगुन की एक अपील पर उसके गांव सिताबदियारा क्षेत्र के घर-घर से लोग सोशल साइटों पर सक्रिय हो गए थे। सभी सगुन के लिए वोट मांग रहे थे। गांव भवन टोला में रहने वाले सगुन के बाबा महेश्वर ¨सह ने बताया कि आज सगुन की तरक्की देख गर्व होता है। भगवान करे हर घर में ऐसी बिटिया जन्म लें। -----वर्जन-----

हर दिन करती हूं 30 मिनट अभ्यास

सगुन बताती है कि वह हर दिन कम से कम लगभग 30 मिनट का नृत्य अभ्यास जरूर करती है। डाइट के विषय में बताया कि डांस से पहले हमेशा एक केला खाना चाहिए। इससे डांस करते वक्त शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होती है। याद रहे पेट भरकर या ज्यादा मात्रा में पानी नहीं पीना चाहिए। इससे शरीर पर उल्टा असर पड़ सकता है। इसके अलावा डांस करने के बाद नारियल पानी पीना बहुत अच्छा रहता है। सगुन से यह सवाल कि वह दूसरों बच्चों को क्या प्रेरणा देना चाहती है। इस पर सगुन का जवाब था कि बच्चों में कई गुण हैं। आम अभिभावकों को उसे पहचानने की जरूरत है। बच्चा जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उसमें उसके माता-पिता को भी सहयोग करना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.