Move to Jagran APP

असहाय दवा के लिए यहां कर सकते हैं सम्पर्क

लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों को जीवनोपयोगी दर्वाईयां उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी पहल की है। इसके लिए तहसीलवार चार-चार दवा दुकानों को चिन्हित किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Mar 2020 06:31 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 06:06 AM (IST)
असहाय दवा के लिए यहां कर सकते हैं सम्पर्क
असहाय दवा के लिए यहां कर सकते हैं सम्पर्क

जासं, बलिया : लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों को जीवनोपयोगी दर्वाईयां उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी पहल की है। इसके लिए तहसीलवार चार-चार दवा दुकानों को चिन्हित किया गया है। जो लोगों को जरूरत के हिसाब से उनके घर पर दवाइयां सुलभ करायंगी।

loksabha election banner

इस दौरान यहां से दवाईयां मंगायी जा सकती हैं। तहसील-बलिया

भारत मेडिकल स्टोर- 8052017007

भारत मेडिकल हाल- 9918648745

7 टू 11 मेडिकल शॉप- 9565250999

दवा संगम- 9415857147 तहसील-बांसडीह

आदर्श मेडिकल स्टोर- 9415682359

सक्षम मेडिकल स्टोर- 9415990747

सरस्वती मेडिकल स्टोर- 6391437434

नेशनल दवा केन्द्र- 9415682480 तहसील-बैरिया

बाबा मेडिकल स्टोर- 8840195871

भूषण मेडिकल एण्ड सन्स- 7007414747

एमके मेडिकल स्टोर- 9919042846

आनन्द मेडीसिन सेन्टर- 7607644086 तहसील-सिकन्दरपुर

पूजा मेडिकल स्टोर- 9919153671

जलपा मेडिकल स्टोर- 7392928189

जमुना मेडिकल स्टोर- 9918234003

मनिन्द्र मेडिकल स्टोर- 9918115152 तहसील-बिल्थरारोड

जायसवाल मेडिकल स्टोर- 9984367979

एफ.बी.एसएस मेडिकल स्टोर- 9628291414

माडर्न मेडिसीन सेन्टर- 9919218322

राहुल मेडिकल स्टोर- 8604569617

तहसील-रसड़ा

पापुलर दवा केन्द्र- 9793899606

न्यू सरोज मेडिकल स्टोर- 7080454628

अन्सारी मेडिकल स्टोर- 8219989872

श्रीहरि मेडिकल स्टोर- 9918435594 इनसेट

सामान्य दिक्कत होने पर इनका लें सहयेाग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए नई सुविधा शुरु की है। इसके तहत सामान्य रोग से ग्रसित लोग नीचे दिये गये नम्बरों पर फोन कर आवश्यक सलाह ले सकते हैं।

डा. पीके सिंह गहलौत (फिजीशियन)- 9415037046

डा.अजीत सिंह (बालरोग विशेषज्ञ)- 9415254996

डा. डी राय (फिजिशियन)- 9415248129

डा. एके गुप्ता (सर्जन)- 9415319267

डा. संतोष कुमार ( फिजिशयन)- 9648193444

डा. आशु सिंह ( बालरोग, स्त्रीरोग)- 9415254996

डा. पीके सिंह (हड्डी रोग)- 9696312815

डा. एम आलम (फिजिशयन)- 7052070799

डा. अनिल सोनी ( चर्मरोग)- 8218006900


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.