Move to Jagran APP

हर हृदय को झकझोर गया अटल जी का जाना

जागरण संवाददाता, बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी का इस लोक से जाना हर हृदय को झ

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 10:09 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 10:09 PM (IST)
हर हृदय को झकझोर गया अटल जी का जाना
हर हृदय को झकझोर गया अटल जी का जाना

जागरण संवाददाता, बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी का इस लोक से जाना हर हृदय को झकझोर गया है। यही कारण है कि जनपद में शोक जताने वालों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

loksabha election banner

कैंडिल मार्च निकाल शोक व्यक्त किया

रेवती : हड़िया में प्रधान प्रतिनिधि सुशील ¨सह की उपस्थित एवं राकेश ¨सह की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। गायघाट में विजय प्रताप ¨सह के आवास पर संपन्न हुई बैठक में लोगों ने अटल जी को देश का कुशल नेता बताते हुए कहा कि उनके निधन से हम सब आहत है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष कौशल ¨सह की अध्यक्षता में बैठक कर अपने नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। भोला ओझा के नेतृत्व में सैकड़ो बच्चों ने अटल जी के याद में कैडिल मार्च निकाला। ग्रापए के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी ¨सधु की अध्यक्षता एवं रामप्रताप तिवारी अनिल केशरी, शिवसागर पाण्डेय, रितेश तिवारी, श्रीकान्त चतुर्वेदी सुनिल वर्मा आदि अटल जी को कुशल नेता बताया।

-अतिथि गृह में हुई सभा

नगरा : अतिथि गृह में हुई भाजपाजनों व व्यापारियों की बैठक मे पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। पूर्व विधायक रामइकबाल स़हि व विधायक धनंजय कनौजिया सहित उपस्थित लोगों ने सर्व प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। रामइकबाल ¨सह ने अपने संबोधन मे कहा कि अटल जी जाति, धर्म व पार्टी से उपर के नेता थे। वे आधुनिक भारत के शिल्पकार भी थे। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। बैठक में काशीनाथ जायसवाल, प्रमोद ¨सह पप्पू, प्रहलाद स़हि, अशोक गुप्ता, रामजी मद्धेशिया, रमायण ठाकुर, गो¨वद मद्धेशिया, जगसन ¨सह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता बटेश्वर नाथ गुप्त व संचालन गीताशरण ¨सह ने किया। -बैरिया में अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन

बैरिया : साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता का संयुक्त मंच संवाद के तत्वावधान में बैरिया में बैठक कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। बैठक में वक्ताओं ने वाजपेयी के व्यक्तितत्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीके ¨सह, यशवंत कुमार ¨सह, सुभाष चंद्र ¨सह, आरडी यादव, एसके ¨सह, एनके ¨सह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। -सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

रसड़ा : नगर के अनेक शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों के लोगों ने शोक सभा के बाद अटलजी के चित्र पर पुष्पांजि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी। बालाजी यशोदा कुंवर अर्जन विद्यापीठ की छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि सभा का अश्रुपूर्ण श्रद्धांजिल अर्पित किया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते प्रबंधक अर्जुन जी ने कहा कि देश ने एक प्रखर नेता, युग दर्शिकता, महान कवि एवं आजत शत्रु आदि उपनामों से उन्हें सुशोभित किया। वे अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने कर्मों का अमिट छाप छोड़ गए। हम उनके सृजनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों एवं विचारों को हमेशा याद रखेंगे। इस मौके विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। -विद्यालयों में किया गया अटल जी को याद

बिल्थरारोड : नगर के भिन्न-भिन्न विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा की शांति हेतु शोक सभा आयोजित की गई। न्यू सेन्ट्रल पब्लिक एकेडमी पर शिक्षकों ने अटल जी के जीवन परिचय और साहसिक निर्णयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। सभी छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उस दिव्यात्मा के शांति की प्रार्थना की। जीएमएएम इंटर कालेज पर भी शोकसभा का आयोजन कर शिखर पुरूष अटलजी को भावभीनी श्रद्धाजंली अर्पित की गई। प्रधानाचार्य माजिद नासिर ने उन्हें देश का महान सपूत बताते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। -पंचायत भवन पर हुई शोक सभा

नरहीं : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नरहीं पंचायत भवन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेषमणि राय, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू राय, मंडल अध्यक्ष राजेश ¨सह, राजू ¨सह, अशोक राय, अंजनी राय, कृष्णानंद राय आदि मौजूद थे। -रेत पर आकृति बना दी श्रद्धांजलि

बांसडीह : बांसडीह क्षेत्रके खरौनी निवासी कलाकार रुपेश कुमार ¨सह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी को रेत की आकृति बना कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व भी इस कलाकार ने सामयिक बातों को ध्यान में रखकर रेत पर आकृति उकेर कर लोगों को जागरूक करने का काम करते रहे हैं। --चित्र के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

शहर से सटे मुबारकपुर गांव निवासी चित्रकार व मूर्ति कलाकार लक्ष्मण प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पशुपति बाबा फाउन्डेशन के सदस्यों ने लक्ष्मण प्रसाद के बनाए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान सत्येन्द्र राय, वीर बहादुर गोंड़, सुनील राय, राम जी, कन्हैया खरवार, श्रीराम गोंड़, सर्वेश राय, संजय राय, कमलेश राय आदि लोग शामिल रहे। --इंटर कालेज में हुई शोक सभा

पूर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हरिवंश बाबा इंटर कालेज पूर के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रबंधक प्रह्लाद ¨सह ने कहा कि अटल जी महान कर्मयोगी थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, दिलीप ¨सह, गनेश दीक्षित, उमेश तिवारी, ¨टकू ¨सह आदि ने नमन किया।

इसी क्रम में वैष्णवी महालक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल पूर पर भी भाजपा नेता राजेश कुमार ¨सह के नेतृत्व में डा.सुबाष ¨सह, डा.कृष्ण कुमार उपाध्याय, सत्यदेव तिवारी, सुग्रीव ¨सह आदि ने अटल जी को नमन किया। ग्राम चकिया में भाजपा नेता भोला ¨सह के नेतृत्व में सुनील ¨सह, आशीष तिवारी, पियूष तिवारी, इं.लल्लन तिवारी, प्रधान सतेंद्र ¨सह आदि ने अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.