Move to Jagran APP

चौकीदार के साथ ठोंकेदार का भी कर दें सफाया : अखिलेश

न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ड्डद्यह्यश्र 2द्बश्चद्गस्त्र श्रद्घद्घ 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग द्भड्डठ्ठद्बह्लश्रह्मन्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ड्डद्यह्यश्र 2द्बश्चद्गस्त्र श्रद्घद्घ 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग द्भड्डठ्ठद्बह्लश्रह्मन्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ड्डद्यह्यश्र 2द्बश्चद्गस्त्र श्रद्घद्घ 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग द्भड्डठ्ठद्बह्लश्रह्मन्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ड्डद्यह्यश्र 2द्बश्चद्गस्त्र श्रद्घद्घ 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग द्भड्डठ्ठद्बह्लश्रह्मन्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ड्डद्यह्यश्र 2द्बश्चद्गस्त्र श्रद्घद्घ 2द्बह्लद्ध ह्लद्धद्ग द्भड्डठ्ठद्बह्लश्रह्म

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 06:38 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 06:38 PM (IST)
चौकीदार के साथ ठोंकेदार का भी कर दें सफाया : अखिलेश
चौकीदार के साथ ठोंकेदार का भी कर दें सफाया : अखिलेश

जागरण संवाददाता, बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में चाय बन कर सरकार में आए मोदीजी अब वहीं इस बार चौकीदार बनकर आए है। उस समय नौजवानों को नौकरी देने, भ्रष्टाचार खत्म करने व कालाधन वापस लाने का वादा किया था। सरकार में आना के बाद नोटबंदी कर लोगों को पैसा निकलवा लिए और नौजवानों को नौकरी मांगने पर पकौड़ा बेचने का कह दिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा कानून व्यवस्था ठीक करने के नाम पर पुलिस को बोलते हैं कि ठोक दो। किसको ठोक दो यह नहीं बताते, इस पर पुलिस आम जनता को ही ठोक दे रही है। ऐसे में इन चौकीदार के साथ ही इस ठोकेदार को भी सबक सिखाए।

loksabha election banner

वह मंगलवार को शहर के नजदीक लोकसभा क्षेत्र बलिया के अलावलपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रत्याशी सनातन पांडेय के पक्ष में मत भी मांगा कहा कि बाबा कहते है कि संविधान नहीं होता तो हम सभी भैंस चराते। हम कहते है कि अगर बाबा भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो बाबा किसी मंदिर में घंटा बजाते होते। अब गठबंधन इस बार दिल्ली जा रहा है। इसके बाद पूरे देश का विकास होगा। कहा कि बलिया ने पहले समाजवादी प्रधानमंत्री दिया। यहां की जमीन से निकलकर गए लोकनायक जयप्रकाश, जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी आंदोलन को ऊंचाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री भी यहीं आए थे। क्या दिए इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन जिसके पांच वर्ष खत्म हो गए उनसे अब भला क्या अपेक्षा की जा सकती है। मोदी के एक भी वादे पूरे नहीं हुए। अच्छे दिन का वादा किए थे। किसानों से लागत का डेढ़ गुना मुनाफा और आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरकार किसानों की उपज की असली कीमत नही दे पाई। फायदा किसको हुआ सब जानते हैं। इस मौके पर महागठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय, नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, रामाशंकर विद्यार्थी, राकेश प्रताप सिंह, सिबगतुल्लाह अंसारी, नारद राय, राजीव राय, काशीनाथ यादव, हैदर अली खान टाइगर, मंजू सिंह, जयप्रकाश अंचल, सुभाष यादव, पंडित तारकेश्वर मिश्र, मीना तिवारी, लक्ष्मण गुप्ता, सुशील कुमार पांडेय, संजय उपाध्याय, व्यासजी गोंड़, विनायक मौर्य, राजमंगल यादव, मृत्युंजय तिवारी बबलू, अनिल राय, मिठाईलाल भारती, महफूज आलम, सुधीर पासवान, अमित दुबे, रूपेश चौबे, अरविद गिरि, राणा कुनाल सिंह, अजय यादव आदि मौजूद थे। प्रत्याशी सनातन पांडेय व रोहित यादव ने अखिलेश यादव को कांसे की साइकिल भेंट की। अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष राम व संचालन सपा जिलाध्यक्ष संग्राम यादव ने किया। हमारी सरकार होती तो बलिया में भी उतरता फाइटर प्लेन

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बलिया को बेहतरीन सड़क से जोड़ना चाहते थे। आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया में बेहतर सड़क बनाने का उद्देश्य यहां का चहुंमुखी विकास था, लेकिन योगी सरकार ने पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से बलिया को नहीं जोड़ा। समाजवादी सरकार ने आगरा एक्सप्रेस-वे 21 महीने में बनाकर दिखा दिया था। उस पर हवाई जहाज भी उतर सकती है। ऐसी सड़क यहां भी बनती और आजमगढ़ के साथ बलिया में भी फाइटर प्लेन उतरते। हमने डायल 100 और एंबुलेंस जनता की सुविधा के लिए दी, लेकिन बाबा सीएम ने सब खराब कर दिया। थाने वाली बीमारी डायल 100 में भी आ गई। हमने लैपटॉप बांटे थे। जिसे मिला होगा आज भी वह चला रहा होगा, लेकिन सीएम योगी लैपटॉप के महत्व को क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो तीन हजार समाजवादी पेंशन देने का काम करेगी। नौजवानों के लिए पर्याप्त रोजगार देंगे। दिल्ली में मौका मिला तो फौज और पैरा-मिलिट्री में भी रोजगार का बड़ा मौका देंगे। नीरज के मान सम्मान में कोई कमी नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि नीरज का समाजवादी पार्टी पूरा मान सम्मान है। इसमें कोई कमी नहीं आनी दी जाएगी। हम समाजवादियों ने हमेशा उनके सम्मान का ख्याल रखा है। आगे भी पूरा तरह से रखा जाएगा। जननायक चंद्रशेखर विवि समाजवादी सरकार ने ही दिया था। भाजपा ने उसे आगे बढ़ाने का कार्य तक नहीं किया। सरकार बनी तो निश्चय ही जरूरत के हिसाब से उसमें तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.