Move to Jagran APP

-राजस्व मामलों के निस्तारण पर जोर, प्रशासनिक अमला गंभीर

न्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्घह्वद्यद्य4 ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्य ड्डढ्डश्रह्वह्ल ह्मद्ग1द्गठ्ठह्वद्ग द्वड्डह्लह्लद्गह्मह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्घह्वद्यद्य4 ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्य ड्डढ्डश्रह्वह्ल ह्मद्ग1द्गठ्ठह्वद्ग द्वड्डह्लह्लद्गह्मह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्घह्वद्यद्य4 ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्य ड्डढ्डश्रह्वह्ल ह्मद्ग1द्गठ्ठह्वद्ग द्वड्डह्लह्लद्गह्मह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्घह्वद्यद्य4 ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्य ड्डढ्डश्रह्वह्ल ह्मद्ग1द्गठ्ठह्वद्ग द्वड्डह्लह्लद्गह्मह्यन्स्त्रद्वद्बठ्ठद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ब1द्ग ह्यह्लड्डद्घद्घ द्घह्वद्यद्य4 ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्य ड्डढ्डश्रह्वह्ल ह्मद्ग1द्गठ्ठह्वद्ग द्वड्डह्लह्लद्गह्मह्य

By JagranEdited By: Published: Fri, 31 Jan 2020 05:27 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jan 2020 05:27 PM (IST)
-राजस्व मामलों के निस्तारण पर जोर, प्रशासनिक अमला गंभीर
-राजस्व मामलों के निस्तारण पर जोर, प्रशासनिक अमला गंभीर

जागरण संवाददाता, बलिया: उप जिलाधिकारी सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन राजस्व के मामले को लेकर काफी गंभीर है। इसके तहत कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों सुलभ तरीके से राजस्व के मामले निस्तारण हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है। वहीं सरकारी जमीन पर हुए कब्जे व अतिक्रमण को लेकर लगातार कारवाई की जा रही है। इसमें किसी तरह की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त रूप से भूमि संबंधित विवादों का निस्तारण कर रहे है। वे शुक्रवार को दैनिक जागरण कार्यालय पर आयोजित प्रश्न-पहर कार्यक्रम में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

loksabha election banner

पेश है पाठकों के सवाल-जवाब के मुख्य अंश..

सवाल : रतसर स्थित धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के बाद भी अभी तक पैसा नहीं आया।

जवाब : जल्द ही आपके खाते में धान का पैसा आ जाएगा।

सवाल : चाचा व उनके एकलौते पुत्र का देहांत हो गया है। क्या उनकी पुत्रियों का नाम पैतृक जमीन पर चढ़ जाएगा।

जवाब : इसके लिए तहसील आकर आरसी-9 पत्र भरना होगा। उसके बाद पुत्रियों का नाम चढ़ जाएगा।

सवाल : गांव के सार्वजनिक खलिहान को कुछ लोग अपना नाम चढ़ा लिए है। इस पर क्या होगा।

जवाब : इसके लिए आवेदन एसडीएम के नाम से देना पड़ेगा। उसके बाद जांच होगी, सरकारी जमीन पर बाद में नाम चढ़ाया हुआ पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सवाल : भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी है कहां होगी।

जवाब : भू-माफिया के खिलाफ अपने तहसील के एसडीएम को शिकायत करें। जांच में दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति पर भू-माफिया के तहत कार्रवाई होगी।

सवाल : दोनों पैरों से दिव्यांग हूं मेरा नाम से आवास आया है कब तक निर्माण होगा।

जवाब : अगर आवास सूची में आपका नाम है तो जल्द ही उसका निर्माण कार्य शुरू होगा। किसी तरह की परेशानी पर तहसील स्थित मेरे ऑफिस में आकर मिले।

सवाल : पिछले दिनों आप से बजहां गांव के कोटेदार द्वारा राशन का अधिक पैसा लेने की शिकायत किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जवाब : कल आफिस समय फोन कर इसकी जानकारी दें, कार्रवाई निश्चित होगी।

सवाल : चिलकहर क्षेत्र के एक गांव में सार्वजनिक खलिहान पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

जवाब : इस संबंध में आप रसड़ा एसडीएम से मिले, ग्राम समाज के जमीन पर किसी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सवाल : छह माह पहले कैंप लगाकर विधवा व वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया, लेकिन अभी तक पेंशन नहीं आया।

जवाब : उस समय कोई प्रमाण पत्र मिला है तो उसे लेकर ब्लाक पर जाए। अगर नहीं मिला तो किसी जनसेवा केंद्र से दोबारा ऑनलाइन करवाएं।

सवाल : घर के पास पड़ोसी का नीम का पेड़ है। जो काफी पुराना है वह किसी दिन मकान पर गिर सकता है। यह कैसे कटेगा।

जवाब : वनविभाग को इसको काटने के लिए आवेदन दें।

सवाल : एससी कालेज के पास स्थित कामधेनु स्वीट्स के पास कूड़ा डंप पड़ा हुआ है। यह शिकायत के बाद भी हटया नहीं जा रहा है।

जवाब : इसके बारे में ईओ से बात करें। उनके द्वारा कार्रवाई न करने पर हमें फोन कर बताए।

सवाल : चमनसिंह बाग रोड़ में बड़े वाहनों के कारण दिन भर जाम रहता है।

जवाब : गल्ला बाजार होने के कारण बड़े वाहन से समान उतरता व चढ़ता रहता है। अगर मोहल्लावासी इस सम्बंध में शिकायत करें तो इसका समाधान हो जाएगा। इन्होंने पूछे सवाल

अर्चना पाण्डेय सऱफुद्दीनपुर, रमाशंकर सिंह रतसर, धीरेंद्र कुमार शिवपुर बसंतपुर, विवेक सिंह अडरा पांडेयपुर, अनन्त वर्मा खोरवाली बांसडीह, संजय सिंह मालगोदाम रोड, रमेश तिवारी बजहां, हरिकेश यादव फतेहपुर, जनार्दन पाण्डेय तिखमपुर, हीरालाल मिश्र हल्दी, डॉक्टर मान सिंह, पराग कुमार चमन सिंह बागरोड, श्रीकांत तिवारी बहुआरा, दीपक मिश्रा परिखरा, सत्येन्द्र राय मुबारकपुर, रमेश मिश्रा नगरा, मनोहर पाण्डेय रसड़ा, मंशा देवी हरपुर, नीतू मिश्रा सुखपुरा, धीरज सिंह नवानगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.