Rain In UP: मौसम ने ली करवट, बहराइच और सुलतानपुर में झमाझम बार‍िश से मौसम खुशनुमा, आंधी में कई जगह ग‍िरे पेड़

यूपी के कई ज‍िलों में गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली तो लोगों के चहरे पर पसीने की जगह मुस्‍कान तैर गई। आंधी और बार‍िश ने च‍िलच‍िलाती गर्मी मे लोगों को राहत दी। प्रदेश में दो द‍िनों तक मौसम व‍िभाग ने बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है।