Move to Jagran APP

व्यापारियों ने बाजार बंद कर फूंका पाक का पुतला

जासं बहराइच : पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। सोमवा

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 11:12 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 11:12 PM (IST)
व्यापारियों ने बाजार बंद कर फूंका पाक का पुतला
व्यापारियों ने बाजार बंद कर फूंका पाक का पुतला

जासं बहराइच : पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। सोमवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। धार्मिक, सामाजिक व सियासी संगठन एकजुट होकर पाक के कायराना हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं।

loksabha election banner

ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारियों ने शहर के शहीद पार्क में एकत्र होकर वीर जवानों को शत-शत नमन किया। जिला संयोजक संदीप वर्मा ने कहा कि पाक ने आतंकी वारदात को अंजाम देकर भारत को चुनौती दी है। जवानों के बलिदान व देश की अखंडता को लेकर तत्काल सेना को जवाबी कार्रवाई का आदेश देना चाहिए। जिला मंत्री मनीष मिश्रा ने कहा कि जवानों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके लिए सरकार को बिना देर किए घोषणा कर देनी चाहिए। शिक्षक व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर जवानों की आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर देशराज ¨सह, गयासुद्दीन, श्यामनंद, रत्नेश पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। शहर में रविवार की रात युवाओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। पाक के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च निकाला गया। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर पंचायत की। राष्ट्रीय महासचिव चंद्रभान ¨सह, जिलाध्यक्ष धर्मचंद्र महेश, कैलाशनाथ मिश्र, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, राजेश वर्मा, आत्माराम, केशवराम, अंबिका प्रसाद वर्मा, आत्माराम, रामबहादुर यादव, इकबाल तिवारी, केशवराम विश्वकर्मा मौजूद रहे। जरवलरोड : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के सम्मान में व आतंकवाद के विरोध में सोमवार को जरवलरोड बाजार पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों ने जलूस निकालकर पाक के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस तूफानी चौराहे से होते हुए सब्जी मंडी, अवस्थी चौराहा, रोडवेज तिराहे से होते हुए शिव मंदिर में शोकसभा के बाद समाप्त हुआ। इस मौके पर सपा नेता अवधेश वर्मा, पूर्व प्रधान अजय वर्मा, ओम प्रकाश अवस्थी, संजय राव, चंद्रकुमार जैन, रामनेवाज, सुमित, अभय कुमार, सहज राम मौर्या मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.