Move to Jagran APP

कोहरे में रोडवेज बसें भिड़ीं, चालक की मौत, 30 घायल

संसूनानपारा/रुपईडीहा(बहराइच) तराई में सड़क पर छा रहा कोहरा कहर ढा रहा है। शनिवार को नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अगैया के पास रुपइडीहा से यात्रियों को लेकर रुपईडीहा से लखनऊ जा रही व जयपुर से यात्रियों को लेकर रुपईडीहा जा रही रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जानकारी पाकर एसएसबी व पुलिस के जवानों के साथ राहगीरों ने बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी नानपारा लाया गया। चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में बलिया सुल्तानपुर व नेपाल के लोग भी शामिल। एएसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 10:11 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 06:03 AM (IST)
कोहरे में रोडवेज बसें भिड़ीं, चालक की मौत, 30 घायल
कोहरे में रोडवेज बसें भिड़ीं, चालक की मौत, 30 घायल

संसू, नानपारा/रुपईडीहा(बहराइच) : तराई में सड़क पर छाया कोहरा जान ले रहा है। शनिवार को नानपारा-रुपईडीहा हाईवे पर अगैया के पास कोहरे में दो रोडवेज बसें आमने-सामने से टकरा गईं। इसमें चालक की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हो गए। एसएसबी व पुलिस के जवानों के साथ राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी नानपारा ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में बलिया, सुल्तानपुर व नेपाल के लोग भी शामिल हैं। एएसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का जायजा लिया।

loksabha election banner

रुपईडीहा बस अड्डे से रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 5185 यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के अगैया पहुंचते ही जयपुर से सवारियों को लेकर रुपईडीहा जा रही रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 9003 की सामने से टक्कर हो गई। इसमें तकरीबन 30 यात्री घायल हो गए। इलाज के दौरान लखनऊ जा रही बस के चालक जितेंद्र वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा निवासी नकौरा थाना फखरपुर की मौत हो गई। दूसरे बस के चालक दयाशंकर की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

---------------

सड़क हादसे में घायल यात्रियों का विवरण

मुहम्मद हमीद पुत्र मुहम्मद सज्जाद ग्राम पुरैना बाजार बाबागंज, इश्तियाक अली पुत्र मुस्ताक अली रुदौनी थाना कैसरगंज, विदेश्वरी प्रसाद पुत्र चिता लाल रेवली पयागपुर, अविनाश भट्ट पुत्र रामतेज ग्राम हलियापुर जिला सुल्तानपुर, यमुना पुत्र रामबहादुर मुहल्ला व थाना रूपम नेपाल, वीर बहादुर नामराज मुहल्ला थाना रूपम नेपाल, निगार फातिमा कुड़ौनी कैसरगंज बहराइच, प्रमोद कुमार पुत्र शिवश्याम तिवारी बरदिहा खरगूपुर जिला गोंडा, मुहम्मद राजी पुत्र अली मुहम्मद नानपारा बहराइच, सिपाही पुत्र पुत्तन मुनीरगंज रुपईडीहा, चंद्रशेखर पुत्र शिव कुमार गोपालपुर थाना रुपईडीहा, शिव कुमार पुत्र सुखराम गोपालपुर थाना रुपईडीहा हाशमा भट्ठी जरवली सुल्तानपुर, अमीरउल्ला पुत्र मुहम्मद नाजीम नेपालगंज, दयाशंकर अवस्थी पुत्र रामनिवास सिकंदरपुर थाना हरदी बहराइच, रफीक अली पुत्र कासिम बक्श पुरैना बाजार बाबागंज बहराइच, आफताब अहमद पुत्र मैनुदु्दीन पुरैना बाजार बाबागंज, अमीरजहां पयाग पट्टी चक्का सुल्तानपुर, रजा पुत्र महबूब ग्राम ताजपुर, बैजनाथ पुत्र रामअधार घसियारन मुहल्ला, अनुपमा पुत्री बजरंगी, निवासी नानपारा कोतवाली, करीम गांव की गुड्डी पत्नी रफीक, रुपईडीहा के इस्लाम पुत्र मुस्तफा, बलिया जिले के गोड़िया चफरा के रितंभ पुत्र दिनेश व आभा पत्नी रितेश, सुल्तानपुर जिले की आसमा वसी पत्नी इसरार, परिचालक पदम सिंह समेत 30 यात्री घायल हो गए।

---------

घायलों के परिवारजन को सूचना भेज दी गई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों बसों को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच- पड़ताल की जा रही है।

-रवींद्र सिंह, एएसपी ग्रामीण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.