Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच में डायल 100 का सिपाही नशे में टुन्न, बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 07 Oct 2017 05:12 PM (IST)

    बहराइच में पुलिस इन दिनों वर्दी की मर्यादा को तार-तार कर रही है। यहां पर नशे में टुन्न सिपाही कानून-व्यवस्था को सुधारने के स्थान पर बार बालाओं के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहराइच में डायल 100 का सिपाही नशे में टुन्न, बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके

    बहराइच (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश पुलिस में सबसे तेज एक्शन में आने वाली डॉयल 100 की टीम के सदस्य आजकल वर्दी की मर्यादा तार-तार करने में लगे हैं। बहराइच में डॉयल 100 के एक सिपाही ने नशे में टुन्न होकर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। मामला एसपी की जानकारी में आने के बाद सिपाही केसी सिंह को निलंबति कर दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बहराइच में पुलिस इन दिनों वर्दी की मर्यादा को तार-तार कर रही है। यहां पर नशे में टुन्न सिपाही कानून-व्यवस्था को सुधारने के स्थान पर बार बालाओं के साथ मंच पर ठुमके लगा रहे हैं। यह जनता के बीच अब रक्षक की भूमिका में नहीं दिख रहे हैं, बल्कि मनोरंजन का साधन बन रहे हैं। नशे में टुन्न खाकीधारी यहां पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने में इतने मस्त हैं कि जनता की सुरक्षा अब इनकी वरीयता में नहीं है। 

    बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में नशे में खाकी वर्दीधारी उसकी मर्यादा और पुलिस के सम्मान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नशे में टुन्न केसी सिंह ने मंच पर बार बालाओं के साथ ठुमका लगाने के साथ ही जमकर नोट भी लुटाए। 

    किसी अज्ञात शख्स ने इस सिपाही की हरकतों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपने मन यूपी पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: रायबरेली में क्रूरता, तेरहवीं पत्नी की गला दबाकर हत्या

    मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद नर्तकी के साथ ठुमका लगाने वाले सिपाही केसी सिंह को एसपी ने सस्पेंड कर दिया।

    यह भी पढ़ें: अब साइबर जालसाजों के निशाने पर सचिवालय के कर्मचारी

    उसने थाना कैसरगंज के कसेहरी बुजुर्ग गांव में आयोजित एक समारोह में बार बालाओं के साथ ठुमका लगाया था। उस समय वह नशे में धुत था।