बहराइच जिला कारागार में बंदी की मौत, इस साल छह कैदी जान से गए

परिस्थितियां कुछ भी रहीं हों लेकिन जिला कारागार में फिर एक बंदी की मौत हो गई। कारागार अधिकारियों की ओर से बताया गया कि बंदी को सीने में तेज दर्द की शिकायत हो रही थी।