Move to Jagran APP

Bahraich: नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, गुलाम अली के साथ रामघाट पर गए थे मछली पकड़ने

हुजूरपुर इलाके के धोबिनपुरवा भाठीकुंडा गांव के वारिस अली अपने बेटे गुलाम अली के साथ मछली का शिकार करने सिरौला रामघाट पर गए थे। वारिश का पांव फिसल गया और वह सरयू नदी में डूबने लगे। पिता को बचाने के प्रयास में पुत्र भी डूब गया।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaPublished: Thu, 01 Jun 2023 12:03 AM (IST)Updated: Thu, 01 Jun 2023 12:03 AM (IST)
Bahraich: नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, गुलाम अली के साथ रामघाट पर गए थे मछली पकड़ने
Bahraich: नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, गुलाम अली के साथ रामघाट पर गए थे मछली पकड़ने

बहराइच, जागरण संवाददाता। बहराइच में अलग-अलग हादसे में नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। हुजूरपुर इलाके के धोबिनपुरवा भाठीकुंडा गांव के वारिस अली अपने बेटे गुलाम अली के साथ मछली का शिकार करने सिरौला रामघाट पर गए थे। वारिश का पांव फिसल गया और वह सरयू नदी में डूबने लगे। पिता को बचाने के प्रयास में पुत्र भी डूब गया। दोनों गहरे पाने में चले गए, जिससे मौत हो गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया है।

loksabha election banner

कोतवाली मुर्तिहा इलाके के ग्रामपंचायत चुरवा के अहिरनपुरवा निवासी दिनेश यादव का 11 वर्षीय पुत्र भूरे यादव पुरानी बूढ़ी नदी में भगड़िया मार्ग पर बने पुल के पास भैंस नहलाने गया था। वह अचानक गहरे पानी में चला गया। जब तक लोग उसे बचाते, पानी में डूब गया। सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाला। गंभीरावस्था में उसे सीएचसी मोतीपुर ले जाया गया है। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

लापता भाई के बाद बहन का शव घाघरा में मिला

कायमपुर के जर्मापुर गांव से सोमवार को लापता हुए भाई-बहन की तलाश जारी थी। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि बुधवार की दोपहर बहन अंजल का शव घटना स्थल से करीब सात किलोमीटर दूर नौबस्ता गांव के पास घाघरा में उतराता मिला। नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को नियमानुसार अहेतुक सहायता दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को भाई रोहित का शव जोगापुरवा स्थित ठोकर के पास घाघरा में उतराता मिला था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.