Move to Jagran APP

योगी सरकार ने इन किसानों को दिया 62 हजार का मुआवजा, इस वजह से हर्जाना दे रही है सरकार

UP News in Hindi जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा पांचों कृषकों की फसल का सर्वे करा कर जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन से पांचों कृषकों को 62000 रुपये क्षति पूर्ति के रूप में प्राप्त हुए हैं जिनमें लोकेश कुमार लक्ष्मी ममता पूनम व राजपाल हैं।

By Surendra Kumar Kashyap Edited By: Mohammed Ammar Mon, 10 Jun 2024 10:18 PM (IST)
योगी सरकार ने इन किसानों को दिया 62 हजार का मुआवजा, इस वजह से हर्जाना दे रही है सरकार
पांच किसानों को मिला 62 हजार रुपये का मुआवजा

जागरण संवाददाता, बागपत: दो व तीन मार्च 2024 में हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण किसानों की गेहूं एवं सरसों की फसल बर्बाद हो गई थी। पांच किसान ऐसे थे जिन्होंने फसल को नुकसान होने के लिए टोल फ्री नंबर 18008896868 और कृषि विभाग के सहयोग अथवा फसल बीमा ऐप के माध्यम से फसल क्षति का दावा किया था।

जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा पांचों कृषकों की फसल का सर्वे करा कर जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन से पांचों कृषकों को 62,000 रुपये क्षति पूर्ति के रूप में प्राप्त हुए हैं, जिनमें लोकेश कुमार, लक्ष्मी, ममता, पूनम व राजपाल हैं।