Move to Jagran APP

Baghpat News: फंदे पर लटका मिला हेड कांस्टेबल अमर राणा का शव, मोबाइल खोल सकता है आत्महत्या का राज

Baghpat News सरकारी आवास में पंखे पर लगाया फंदा। भड़ल गांव निवासी थे अमर राणा एसपी-सीओ ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन। पत्नी और तीन बच्चे सहारनपुर में रहते हैं। वीआइपी ड्यूटी के लिए बुलंदशहर के लिए होनी थी रवानगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 06 May 2023 08:47 AM (IST)Updated: Sat, 06 May 2023 08:47 AM (IST)
Baghpat News: फंदे पर लटका मिला हेड कांस्टेबल अमर राणा का शव, मोबाइल खोल सकता है आत्महत्या का राज
हेड कांस्टेबल अमर राणा, फाइल फोटो, छपरौली थाने के आवास पर जांच करते एसपी अर्पित विजयवर्गीय। जागरण

बागपत, जागरण टीम। छपरौली थाने के सरकारी आवास में हेड कांस्टेबल का शव पंखे पर लटका मिला। एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मूलरूप से बागपत के भड़ल गांव निवासी 35 वर्षीय अमर राणा के पिता काफी समय पहले सहारनपुर की पंजाबी कालोनी, हकीकत नगर में जाकर बस गए थे।

loksabha election banner

पीआरवी में तैनात थे पहले

थाना प्रभारी रवि रतन ने बताया कि अमर राणा एक दिसंबर 2021 को थाना छपरौली पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए थे। इससे पहले वे थाना क्षेत्र की पीवीआर पर तैनात थे। वह थाना परिसर में बने सरकारी आवास में ऊपरी मंजिल पर अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी और तीन बच्चे सहारनपुर के घर पर रहते हैं। गुरुवार रात वह शामली से निकाय चुनाव की ड्यूटी देने के बाद कमरे पर पहुंचे थे। उनकी शुक्रवार को वीआइपी ड्यूटी के लिए बुलंदशहर के लिए रवानगी थी। सुबह लगभग आठ बजे ड्यूटी पर भेजने के लिए होमगार्ड को उनके कमरे पर भेजा गया।

होमगार्ड को लटका मिला शव

होमगार्ड ने कमरे के मुख्य द्वार पर जाली के गेट पर आवाज लगाई मगर कोई उत्तर नहीं मिला। उसने अंदर झांककर देखा तो राहुल को सीलिंग फैन पर फंदे से लटका पाया। जानकारी पर एसपी विजयवर्गीय व सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम तथा राहुल के स्वजन मौके पर पहुंचे। एसपी ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और वीडियोग्राफी भी कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

तनाव में तो नहीं थे अमर राणा

छपरौली थाने में हेड कांस्टेबल अमर राणा ने आत्महत्या क्यों की है? इससे पर्दा नहीं उठा है। उनका मोबाइल मौत का राज खोल सकता है। उधर, किसी पुलिसकर्मी द्वारा जान देने की यह पहली घटना नहीं है। जनपद में कई पुलिसकर्मी जान दे चुके हैं। कोई पारिवारिक विवाद में तो कोई अन्य कारणों से।

ये भी पढ़ें...

Agastya Chauhan: 294 की स्पीड में धोखा दे गया हेलमेट, लड़खड़ाई बाइक और चली गई जान, रफ्तार कैमरे में रिकार्ड

एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना कि हेड कांस्टेबल अमर राणा की मौत के संबंध में पीड़ित स्वजन से अभी जानकारी नहीं की गई है। हेड कांस्टेबल तनाव में तो नहीं, लेकिन गुमसुम अवस्था में रहते थे। हादसा स्थल व पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।

चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। इसकी रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मोबाइल का लाक लगा है। पीड़ित स्वजन से जानकारी की जाएगी तथा मोबाइल की भी जांच होगी। शीघ्र पता लगाया जाएगा कि हेड कांस्टेबल ने यह कदम क्यों उठाया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.