Move to Jagran APP

Valentines Day पर तापसी ने ऐसे किया विश, Guns and Ghaghras के साथ आईं नजर

शूटर दादी पर बन रही फिल्म सांड़ की आंख की शूटिंग बागपत में चल रही है। आज तापसी ने ठेठ बागपत अंदाज में परिधान पहनकर एक ट्वीट किया।

By Ashu SinghEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 03:50 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 03:50 PM (IST)
Valentines Day पर तापसी ने ऐसे किया विश, Guns and Ghaghras के साथ आईं नजर
Valentines Day पर तापसी ने ऐसे किया विश, Guns and Ghaghras के साथ आईं नजर
बागपत, जेएनएन। जौहड़ी गांव की शूटर दादियों के जीवन पर बन रही बालीवुड फिल्म ‘सांड़ की आंख’ की शूटिंग चौथे दिन भी जारी रही। वैलेंटाइन डे पर तापसी ने एक तस्वीर ट्वीट की। इसमें उन्होंने वैलेंटाइन डे की बधाई दी। तस्वीर में तापसी और भूमि ठेठ देसी अंदाज में नजर आ रहीं हैं। उन्होंने घाघरा-कमीज पहनी है और हाथों में गन है। इससे पहले बुधवार को निर्माता अनुराग कश्यप ने डायरेक्टर की कुर्सी संभाली और फिल्म की प्रगति की समीक्षा के बाद कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माने का खाका तैयार किया।

दो दिन पहले पहुंचे
मंगलवार देर शाम जौहड़ी गांव पहुंचे अनुराग कश्यप ने पहले दादियों के परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान परिवार के सदस्य सत्यजीत चौधरी और अंतरराष्ट्रीय शूटर सीमा तोमर से उनकी लंबी वार्ता हुई। सत्यजीत चौधरी ने बताया कि अनुराग कश्यप यहां माहौल को लेकर थोड़े आशंकित थे, मगर बातचीत के बाद वह सामान्य हो गए और वापस मेरठ लौट गए। बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे शूटिंग स्थल पर पहुंचे और महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग पूरी कराई। कई दृश्यों में सुधार के लिए उन्हें दोबारा फिल्माने के निर्देश दिए। शूटिंग स्थल के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। दर्शक अभिनेत्रियों की एक झलक पाने को बेताब थे।
शूटिंग स्थल तक नहीं फटकने दिया
फिल्म की शूटिंग देखने को लेकर दादियों के रिश्तेदारों और जानकारों में शूटिंग देखने को लेकर होड़ मची रही। लेकिन शूटिंग टीम की सख्ती के चलते आज किसी को शूटिंग स्थल तक नहीं फटकने दिया गया, जिसके चलते सबको मायूस होना पड़ा। हालांकि जबकि अभिनेत्रियों दादियों से मिलने उनके घर पहुंची तो रिश्तदारों ने वहां उनसे मुलाकात की और सेल्फी ली।

आडिशन के बाद 13 बाल कलाकारों का चयन
फिल्म सांड़ की आंख की शूटिंग जौहड़ी सहित वेस्ट यूपी में कई जगहों पर करने की योजना है। मवाना में भी कुछ दृश्य फिल्माए जा सकते हैं। फिल्म में बाल कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके चयन के लिए मेरठ में छह फरवरी को आडिशन लिया गया था, जिसमें पांचली खुर्द के लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के 13 बच्चों का चयन किया हुआ। शूटिंग स्थल पर पहुंचे स्कूल के मैनेजर रोहित शर्मा ने बताया कि बुधवार को आठ बच्चों पर शाट लिए गए, जबकि बाकी बच्चों को 17 फरवरी को बुलाया गया है। बच्चों में सुभारती, प्रिया, निवेश, सन्नी, ओवेश, भविष्य, सुधांशू, शानू, हैप्पी आदि बच्चों पर कंचे खेलने, फिरकी चलाने, उछल-कूद, लुका-छिपी के दृश्य फिल्माए गए। बच्चों ने अपने रोल काफी एन्जाय किया।
डायरेक्टर के साथ सेल्फी लेने को मची होड़
दिन भर की मत्थापच्ची के बाद शाम को फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप काफी रिलेक्स मूड में दिखाई दिए। शूटिंग स्थल से जैसे ही वह बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो वहां मौजूद दर्शकों ने उनसे सेल्फी खिंचवाने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद मेरठ मार्ग पर बीच सड़क युवाओं ने जमकर सेल्फी ली।
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने पर भड़की तापसी
फिल्म के दृश्यों को बंद दरवाजे के पीछे फिल्माया जा रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक की मंशा है कि कोई भी दृश्य लीक न हो, लेकिन तमाम प्रयासों के के बावजूद एक प्रशंसक ने फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के एक दृश्य को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कर दिया, जिस पर तापसी ने ऐतराज किया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बाद में प्रशंसक ने इंस्टाग्राम से वह फोटो हटा लिया। फिल्म अभिनेत्रियों के कास्ट्यूम को भी मीडिया की नजरों से दूर रखा जा रहा है।

ईंट-भट्ठे पर बनाया जा रहा फिल्म का सेट
सांड़ की आंख में दादी चंद्रो के जेठ ईंट भट्ठा मालिक अतल सिंह ठेकेदार का भी किरदार है। फिल्म अभिनेता प्रकाश झा इस भूमिका को निभाएंगे। इससे संबंधित दृश्य को फिल्माने के लिए बिनौली के सराय रोड स्थित जय ब्रिक फिल्ड का चयन किया गया है। चंद्रो के बेटे विनोद तोमर ने बताया कि भट्टे पर फिल्म का सेट तैयार किया जा रहा है। बुधवार को भट्टे के दीवारों पर पुताई आदि में श्रमिक जुटे रहे। टीम के सदस्य लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं और सीन के अनुरूप सेटअप तैयार करा रहे हैं। संभवत: गुरुवार को भट्टे पर कुछ दृश्य फिल्माए जा सकते हैं।
कलाकारों ने की रिहर्सल
बुधवार को सिरसली रोड पर खाली पड़े मैदान में फिल्म के सह कलाकारों को गाने की रिहर्सल कराई गई। सपने हैं सतरंगी.. गाने के बोल पर महिला सह कलाकारों ने घंटों प्रेक्टिस की।
तापसी को देखने दादी चंद्रो के घर उमड़ी भीड़
तापसी पन्नू पिछले दो दिनों से शूटिंग के बाद रात दादी चंद्रो के घर सादगी से बिता रही हैं। उनके रात्रि प्रवास के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो बुधवार को सुबह चंद्रो तोमर के घर के बाहर तापसी की एक झलक पाने को ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। नाश्ते के बाद सुरक्षा घेरे में तापसी पन्नू को शूटिंग स्थल तक ले जाया गया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.