बागपत, जेएनएन: युवक के खाते से आनलाइन शापिग करने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोचा। ठगी की रकम से खरीदा सामान बरामद कर पुलिस ने आरोपित का चालान किया।
कुलदीप ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके बैंक खाते से किसी ने आनलाइन एक लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से ठगी करने वाले की जांच की। जांच में नगर के ही युवक का नाम सामने आया। हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपित मनीष पुत्र महेंद्र निवासी पट्टी रामपुर है। उक्त रकम से खरीदा एप्पल का फोन भी बरामद कर चालान किया। इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने चालान करने की पुष्टि की।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप