Move to Jagran APP

सीसीएसयू की आस्था पहुंची अंतिम चार में

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिग प्रतियोगता के चौथे दिन सोमवार को क्वार्टर फाइनल बाउंस संपन्न हुआ। खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 12:29 AM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 12:29 AM (IST)
सीसीएसयू की आस्था पहुंची अंतिम चार में
सीसीएसयू की आस्था पहुंची अंतिम चार में

जागरण न्यूज नेटवर्क,बागपत: अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। दर्शकों को आज कई रोमांचक मैच देखने को मिले। मंगलवार को महिला वर्ग के फाइनल मैच आयोजित होंगे। बुधवार से पुरुष वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे। 57-60 किलोग्राम भार वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीसीयूएम मेरठ की आस्था पाहवा ने शानदार जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह बनाई।

loksabha election banner

सीपीसी डिग्री कालेज में चल रही प्रतियोगिता में आज महिला वर्ग में 45-48 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइलन मुकाबलों में केयूके कुरुक्षेत्र की आरती, डीआरबीआरए आगरा की रजनी सिंह, केयूएन नैनीताल की शोभा कोहली, एमजीएसयूबी बीकानेर की शीतल विजयी रही। 48-51 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एमडीयूआरटी रोहतक अनामिका, जीयूजीएम गढ़ चिरौली संगीता मारोटी रुमाले, एलपीयू फगवाड़ा की दीपा कुमारी, एमयूजीआर गंगानगर की सोनिया ने बाजी मारी।

51-54 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में बीयूबी भोपाल की दिव्या पंवार, केयूके कुरुक्षेत्र की सविता, केयूएन नैनीताल की गायत्री कसनियाल, एमडीयूआरटी रोहतक की मिनाक्षी ने जीत दर्ज की। 54-57 किलोग्राम भार वर्ग में जीजेयूएचआर हिसार की पूनम, एमडीयूआरटी रोहतक की रेनू, पीयूसी चंडीगढ़ जासमीन, पीयूपीटीएल पटियाला की सीमा ने जीत दर्ज की। 57-60 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबलों में जीजेयूएचआर हिसार की अंशुल, पीटीडीयूएस सीकर राजस्थान की मुस्कान, पीयूपीटीएल पटियाला की मंदीप कौर, सीएचआरएसयू की जींद की मोनिका, सीसीयूएम मेरठ की आस्था पाहवा ने अंतिम चार में जगह बनाई।

60-64 किलोग्राम भार वर्ग में एमजीएसयूबी बीकानेर की ललिता, एमओयूआरटी रोहतक की मनीषा, केयूके कुरुक्षेत्र की विनीका, बीसीयू बेंगलुरू की जोसमिजोस ने जीत दर्ज की। 69-75 किलोग्राम भार वर्ग में यूओकेईआर केरला की ईदराजा केए, केयूके कुरुक्षेत्र की सपना, बीयूबी भोपाल की इमरोज खान, एसयूकेओएल कोलापुर की सासने सानिका कृष्णा ने जीत दर्ज की।

आयोजन प्रबंधक डा. प्रदीप ढाका ने बताया कि महिला वर्ग के फाइनल मैचों में मंगलवार को दस टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस मौके पर सह आयोजन अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, आयोजन सचिव डॉ. जीएस रूहल, डॉ. योगेंद्र सिंह तोमर, मेरठ कालेज मेरठ के डा. वीरेंद्र कुमार, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नीरज चौहान, प्रकाश राणा, प्रवेश चौहान, दिनेश चौहान, रामपाल सिंह, डा. अरविद वर्मा, संजय चौहान, तरुण चौहान आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.