कंप्यूटर जगत से जुड़े प्रधान ने गांव को दी डिजिटल हेल्पलाइन, विकास की गाथा लिख रहे बागपत के सुधीर राजपूत

नोएडा में अपना बिजनेस एमसीए की डिग्री प्राप्त करने वाले सुधीर राजपूत का मन अपने गांव में रम गया और उन्होंने यहीं रहकर गांव का विकास करने की ठानी। कंप्यूटर एप्लीकेशन की भाषा में कहें तो उन्होंने गांव का सिस्टम अपडेट करने का प्रण लिया।