बागपत में पुलिस व एसओजी की गोकुशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली; सिपाही भी घायल

Baghpat News सरुरपुर थाना पुलिस व एसओजी की टीम की गुरुवार तड़के गश्त के दौरान कस्बा हर्रा के जंगल में गोकुशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोकुश की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया।