Move to Jagran APP

Election 2024: 'मंगलसूत्र पर दंगल', शिवपाल यादव ने दिया ये बयान, दातागंज से बसपा प्रत्याशी रहे रचित गुप्ता सपा में शामिल

Lok Sabha Election 2024 Shivpal Singh Yadav News बदायूं में शिवपाल सिंह यादव ने पीएम मोदी और मायावती पर हमला बोला। कहा जिनके परिवार नहीं वह मंगलसूत्र का कैसे करेंगे सम्मान। वहीं मायावती पर भी हमलावर होते हुए कहा कि वे भाजपा के लिए कर रहीं काम उनके कहने पर उतार रहीं प्रत्याशी। बसपा के रचित गुप्ता सपा में शामिल हुए हैं।

By Ankit Gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:53 AM (IST)
Hero Image
Badain News: जिनके परिवार नहीं वह मंगलसूत्र का कैसे करेंगे सम्मान : शिवपाल
जागरण संवाददाता, बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलसूत्र को लेकर दिए गए बयान पर मुखर दिखाई दिए। उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि जिनके परिवार ही नहीं वह लोग मंगलसूत्र का सम्मान कैसे करेंगे। मंगलसूत्र का सम्मान तो साेनिया गांधी से पूछिए, जिनके पति व सास देश के लिए समर्पित हो गईं।

शिवपाल यादव ने यह बातें सोमवार को बसपा से सपा में शामिल हुए रचित गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहीं। सोमवार को ही बीते विधानसभा चुनाव में दातागंज से बसपा प्रत्याशी रहे रचित गुप्ता ने शिवपाल यादव के समक्ष सपा का दामन थामने हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: रामगोपाल यादव ने मायावती को दिया करारा झटका, बसपा के पूर्व प्रत्याशी को दिलाई सपा की सदस्यता

भाजपा बौखला रही है

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बात की। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद से भाजपा के लोग बौखला गए हैं। वह इधर उधर की बातें कर लोगों को भटका रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः बिजनौर-मेरठ हाईवे पर भीषण हादसा; चावल का ट्रक कार पर पलटा, आग में जिंदा जला युवक, पानीपत जा रहा था परिवार

मायावती कर रहीं भाजपा के लिए काम

उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती भी भाजपा के लिए काम कर रही हैं। वह कोशिश करती हैं कि ऐसा प्रत्याशी दिया जाए जिससे भाजपा काे फायदा मिले। भाजपा के लोगों के कहने पर ही वह अपने प्रत्याशी उतार रही हैं। भाजपा से पूरे देश कि जनता नाराज है। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आबिद रजा, रचित गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।