Move to Jagran APP

रिजोला बनी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार है। जिले में अब कुल मतदाता 1938597 है। उसावां ब्लाक की ग्राम पंचायत रिजोला में सबसे अधिक 11897 मतदाता हैं। दूसरे नंबर पर उसावां ब्लाक की ही खेड़ा जलालपुर है जहां 11437 वोटर हैं। उझानी ब्लाक की शेखूपुर ग्राम पंचायत में 11136 मतदाता हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 01:17 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 01:17 AM (IST)
रिजोला बनी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत
रिजोला बनी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत

जेएनएन, बदायूं : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार है। जिले में अब कुल मतदाता 19,38,597 है। उसावां ब्लाक की ग्राम पंचायत रिजोला में सबसे अधिक 11,897 मतदाता हैं। दूसरे नंबर पर उसावां ब्लाक की ही खेड़ा जलालपुर है, जहां 11,437 वोटर हैं। उझानी ब्लाक की शेखूपुर ग्राम पंचायत में 11,136 मतदाता हैं। पुनरीक्षण अभियान में जिले में 34,248 वोटर बढ़े हैं। परिसीमन पहले ही पूरा हो चुका है। अब सिर्फ आरक्षण नीति का इंतजार है।

loksabha election banner

पंचायतों का कार्यकाल पिछले माह खत्म हो चुका है। सामान्य परिस्थितियों में अब तक चुनाव हो जाता, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आगे बढ़ा है। पुनरीक्षण अभियान के बाद ग्राम पंचायतवार मतदाता सूची तैयार हो गई है। नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने से लेकर संशोधन और अपमार्जन का डेटा आनलाइन फीड किया है। मतदाता सूची लेने को लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। पुनरीक्षण अभियान में जगत ब्लाक में 2,695, कादरचौक में 1,211, उझानी में 3,098, सालारपुर में 2,377 मतदाता बढ़े हैं। बिसौली में 2,326, वजीरगंज में 2,111, आसफपुर में 3,076 वोटर बढे़ हैं। अंबियापुर में 1,489, इस्लामनगर में 1,686, दातागंज में 1,894, म्याऊं में 2,484, समरेर में 1,493, उसावां में 1,615, सहसवान में 2,580 और दहगवां में 4,113 मतदाता बढ़े हैं। जिले में 34,248 मतदाता बढ़े हैं। 2,407 मतदाताओं के नाम में संशोधन कराए गए हैं, जबकि मृतक और कहीं और चले गए 15,367 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। पंचायत चुनाव कार्यालय में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा.प्रमेंद्र सिंह पटेल कर्मचारियों के साथ चुनाव से जुड़ी तैयारी में व्यस्त दिखाई दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। इनसेट ::

मतदान और मतगणना की व्यवस्था के लिए ई-टेंडरिग

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। मतदान और मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए टेंट, फर्नीचर, बेरीकडिग, साउंड, लाइट तक की ई-टेंडरिग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ई-टेंडरिग को पहले 25 जनवरी तक की तारीख तय की, जिसे अब बढ़ाकर 28 जनवरी किया है। रिजोला ग्राम पंचायत में 33 मजरे भी हैं शामिल

फोटो 23 बीडीएन 2

संसू, म्याऊं : उसावां ब्लाक की ग्राम पंचायत रिजोला आबादी व मतदाताओं के लिहाज से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। इस ग्राम पंचायत से अब भी 33 मजरे जुड़े हैं। आबादी पंद्रह हजार से अधिक है। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि ब्रिटिश काल में यहां एक रानी का साम्राज्य था। बड़ा बंगला और दरबार भी था। रिजोला से 30 मजरे कटकर ग्राम पंचायत खेड़ा जलालपुर नई ग्राम पंचायत का गठन हुआ। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर रिजोला ग्राम पंचायत की आबादी 11,837 तक पहुंची जो बढ़कर अब पंद्रह हजार से अधिक हो चुकी है। 15 वार्डों में बंटी इस ग्राम पंचायत में प्रधान से लेकर बीडीसी और जिला पंचायत सीट हथियाने की होड़ शुरू हो चुकी है। रिजोला कहने भर को ग्रामीण अंचल है। क्षेत्र का यह पाश इलाका है। रिजोला में एक कंपनी ने 1200 बीघा में सोलर प्लांट लगवा रखा है। कई बड़ी दुकानें और पूरा मार्केट है। व्यापारिक गतिविधियों में यहां का बाजार क्षेत्र की कई बाजारों को पछाड़ता दिखता है। इस ग्राम पंचायत में आठ लेखपाल भी तैनात हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.