Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

माधव किसान मेले में आज निकलेगी राम बरात

बदायूं, दहगवा : कस्बे में चल रहे माधव किसान मेले से बुधवार को राम बरात निकाली जाएगी, जो कस्बे के मुख

By Edited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 11:57 PM (IST)
Hero Image

बदायूं, दहगवा : कस्बे में चल रहे माधव किसान मेले से बुधवार को राम बरात निकाली जाएगी, जो कस्बे के मुख्य मार्गो से घूमते हुए फिर मेला स्थल पर पहुंचेगी।

मेला कमेटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि रामबरात में हाथी, घोड़ा, झांकियों आदि के द्वारा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में बहजोई के राधाकृष्ण रास का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं कासगंज का एक युवक 108 दीपकों को अपने सिर पर रखकर डास करेगा तथा मटकी फोड़ का भी आयोजन होगा। यह बरात भाजपा पूर्व विधायक महेश चंद्र गुप्ता के आवास से चलकर मुख्य बाजार से गुजरती हुई मेला तक जाएगी। इसी दौरान मेले में रोजाना दिन में 11 बजे से सायं चार बजे तक भारत सिंह का ढोला प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आकर ढोला को सुनते हैं। मेले में नुमाइश, झूला और दंगल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। मेले में लोग लकड़ी के सामानों के अलावा कृषि संबंधी उपकरणों की जमकर खरीद कर रहे हैं। मेले ंमें कई प्रदेशों से आए घोड़ा व्यापारी भी खूब खरीद फरोख्त कर रहे हैं। दहगवां के इस मेले के चलते पूरे पखवारे भर इलाके में उत्सवी माहौल रहता है।