बदायूं में इस दीपावली चाइनीज माल से किनारा, स्वदेशी झालरों की बहार

दीपावली करीब आते ही इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रिक उत्पाद का बाजार जगमग होने लगा है। बाजारों में रंग बिरंगी झालरों से दुकानें सजी नजर आ रही है। इस बार भी स्वदेशी झालरों की अधिक चमक दिखाई दे रही है।