Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस :: शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

गणतंत्र दिवस पर तहसील में एसडीएम लाल बहादुर तहसीलदार दीपक चौधरी नगरपालिका में चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ईओ अशोक कुमार गोयल कोतवाली में सीओ रामकरन कोतवाल हरेंद्र सिंह ब्लॉक में प्रमुख नेमसिंह बीडीओ बीडीओ जीपी कुशवाहा बार भवन में बार अध्यक्ष रियाज अहमद खां डीपी महाविद्यालय पन्नालाल नगरपालिका इंटर कालेज राफिया कालेज ऑफ एजूकेशन अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी आरकेएम एकेडमी सर सैयद पब्लिक स्कूल विद्युत उपकेंद्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवादा विद्यालय कोल्हाई नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुहीउददीनपुर आदर्श जूनियर हाईस्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 12:47 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 12:47 AM (IST)
गणतंत्र दिवस :: शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने
गणतंत्र दिवस :: शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने

संस, सहसवान : गणतंत्र दिवस पर तहसील में एसडीएम लाल बहादुर, तहसीलदार दीपक चौधरी, नगरपालिका में चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, ईओ अशोक कुमार गोयल, कोतवाली में सीओ रामकरन, कोतवाल हरेंद्र सिंह, ब्लॉक में प्रमुख नेमसिंह, बीडीओ बीडीओ जीपी कुशवाहा, बार भवन में बार अध्यक्ष रियाज अहमद खां, डीपी महाविद्यालय, पन्नालाल नगरपालिका इंटर कालेज, राफिया कालेज ऑफ एजूकेशन, अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी, आरकेएम एकेडमी, सर सैयद पब्लिक स्कूल, विद्युत उपकेंद्र, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवादा, विद्यालय कोल्हाई, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुहीउददीनपुर, आदर्श जूनियर हाईस्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर, रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण किया गया। संस, बिसौली : सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में अफसरों ने ध्वजारोहण किया। यदु शुगर मिल में पूर्व विधायक उमलेश यादव पहुंचे। रामवती देवी इंटर कॉलेज, नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ब्लूमिग फ्लावर्स इंग्लिश स्कूल, फैजाने रजाएं मुस्तफा मदरसा, राम श्रीदेवी मैमोरियल भानुप्रकाश सिह चौहान कन्या इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। संस, बिल्सी : नगर पालिका परिषद में विधायक आरके शर्मा, चेयरमैन अनुज वाष्र्णेय ने ध्वजारोहण किया। बाबा इंटरनेशनल स्कूल, नन्नू मल जैन इंटर कालेज, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल, भूदेवी बाई इंटर कॉलेज, गोशाला सरस्वती शिशु मंदिर, अबियापुर ब्लॉक परिसर, तहसील में देशभक्ति के तराने गूंजे। संसू, ककराला : मदरसों सहित हिदुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल, मदरसा अल कायनात, जामिया इस्लामिया, मदरसा जियाउल कमर आदि में गणतंत्र दिवस मनाया गया। संसू, इस्लामनगर : आला आई केयर सेंटर पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। सरस्वती ज्ञान मंदिर, एफजी पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, केएम इंटर कालेज, एसबी पब्लिक स्कूल, गंगा पब्लिक स्कूल, बीआर पब्लिक स्कूल, साहू अवलेश वैकुंठी कांवेंट स्कूल, सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया। ससु, उसहैत : नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन सैनरा वैश्य ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर, केसरी सिंह मेमोरियल इंटर कालेज, डिग्री कॉलेज, शिवाजी शिक्षा निकेतन, गायत्री देवी इंटर कॉलेज, थाना परिसर, सीएचसी में कार्यक्रम हुए। संसू, उघैती : प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बिजली घर, पंचायत घर, प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल, सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल, माधव राम इंटर कॉलेज, हंस वाहिनी इंटर कॉलेज, बालाजी इंटर कॉलेज, राम निकेतन शिक्षा मंदिर स्कूल, साहू अयोध्या इंटर कॉलेज, थाना परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया। संसू, सिलहरी : सलारपुर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा ने, गांव बाबट के बलवंत सिंह बाल विद्या मंदिर, गांव के प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनावर, प्राथमिक विद्यालय रफियाबाद आदि में ध्वजारोहण किया गया। संसू, मुजरिया : उच्च प्राथमिक विद्यालय समसपुर बल्लू, विद्युत सब स्टेशन मुजरिया में ध्वजारोहण किया गया। संसू, उझानी : अयोध्या प्रसाद मेमोरियल पीजी कालेज, एपीएस इंटर नेशनल स्कूल, देवनागरी इंटर कालेज, न्यू लिटिल एंजिल स्कूल, विद्यामंदिर इंटर कालेज, आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज। बांके बिहारी लॉ कॉलेज, पंडित वंशीधर मेमोरियल स्कूल, भदवार गं‌र्ल्स इंटर कालेज, इंदिरा पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय, किडजी उझानी प्ले स्कूल, राजरानी सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, विमला हरि भगवान अग्रवाल इंटर कालेज, सांई बाबा यूनीवर्सल स्कूल, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलजे सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। संसू, रुदायन : स्थानीय उपडाकघर, नगर पंचायत कार्यालय, दुर्गा देवी इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज, वीपी शर्मा इंटर कॉलेज ईखखेडा में ध्वजारोहण हुआ। संसू, सैदपुर : नूरी र•ा मेमोरियल कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, साधन सहकारी समिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सर्वयूपी ग्रामीण बैंक, मदरसा दारूल उलूम गौसिया आदि में ध्वजारोहण किया गया। संसू, रमजानपुर : प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल, मदरसा गुलशने गौस, गांव मिढौली लोहाठेर, बादुल्लागंज, बेहटा मुहम्मद गंज, भमुईया भदसिया, गौरा मई स्थित स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.