Move to Jagran APP

10 दिन में 1023 परीक्षक जांचेंगे 255477 उत्तरपुस्तिकाएं

जेएनएन बदायूं यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार से पांच केंद्रों पर शुरु होगा। जो 25 मार्च तक चलेगा। बोर्ड की ओर से हुए आवंटन के अनुसार 97 डिप्टी हेड 926 परीक्षक 2 लाख 55 हजार 394 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। जिसमें इंटरमीडिएट की 116083 और हाईस्कूल की 139394 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पांचों कें

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Mar 2020 12:16 AM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 06:08 AM (IST)
10 दिन में 1023 परीक्षक जांचेंगे 255477 उत्तरपुस्तिकाएं

जेएनएन, बदायूं : यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार से पांच केंद्रों पर शुरु होगा। जो 25 मार्च तक चलेगा। बोर्ड की ओर से हुए आवंटन के अनुसार 97 डिप्टी हेड, 926 परीक्षक 2 लाख 55 हजार 394 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। जिसमें इंटरमीडिएट की 116083 और हाईस्कूल की 139394 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पांचों केंद्रों पर तकरीबन 90 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई हैं। डीआइओएस कार्यालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पहले दिन 97 डिप्टी हेड ही 20-20 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज में 22 डिप्टी हेड व 224 परीक्षक मिलकर सबसे ज्यादा इंटरमीडिएट की 67951 उत्तरपुस्तिकाएं और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 16 डिप्टी हेड व 132 परीक्षक मिलकर इंटर की 48132 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में 22 डिप्टी हेड व 214 परीक्षक हाईस्कूल की 49083 उत्तरपुस्तिकाएं, कुंवर रुकुम सिंह नगला वैदिक इंटर कॉलेज में 21 डिप्टी हेड व 192 परीक्षक 42111 उत्तरपुस्तिकाएं, हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में 16 डिप्टी हेड व 164 परीक्षक हाईस्कूल की 48200 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। सभी केंद्रों पर पत्राचार की टीम गठित की गई है। केंद्रों से समस्या के बारे जानकारी की गई है। प्रभारी डीआइओएस मुहम्मद इरशाद ने बताया कि मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 16 मार्च से मूल्यांकन होगा। फैक्ट फाइल : मूल्यांकन केंद्र का नाम डिप्टी हेड परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाएं

loksabha election banner

राजकीय इंटर कॉलेज 22 224 67951

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज 16 132 48132

श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज 22 214 49183

कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज 21 192 42111

इस्लामियां इंटर कॉलेज 16 164 48200


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.