Move to Jagran APP

विकास भवन में 64 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर

जिले का चार्ज संभालने के बाद सीडीओ रमेश चंद्र ने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 12:03 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 12:03 AM (IST)
विकास भवन में 64 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर
विकास भवन में 64 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर

बदायूं : जिले का चार्ज संभालने के बाद सीडीओ रमेश चंद्र ने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। सोमवार को जहां उन्होंने जहां ब्लॉक सालारपुर में छापा मारकर लापरवाहों को चेतावनी दी। वहीं मंगलवार की सुबह विकास भवन के सभी दफ्तरों में अचानक पहुंच गए। एक के बाद एक सभी विभागों के 64 अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सवा दस बजे जिम्मेदारों के गायब होने पर उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए विभाग के अध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ की ताबड़तोड़ बै¨टग से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। स्पष्ट किया है कि सभी को सिस्टम के तहत ही काम करना पड़ेगा। इन विभागों में यह मिले गैर हाजिर

loksabha election banner

जिला विकास कार्यालय

समय : सुबह दस बजकर दस मिनट -अनिल कुमार सक्सेना, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी- मनोज कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक- जगपाल ¨सह, प्रधान सहायक- अश्वनी कुमार, लेखाकार- अंजलि शर्मा, वरिष्ठ सहायक- बेबी रानी, कनिष्ठ सहायक- राकेश पाठक, पत्रवाहक- उमा श्रीवास्तव, पत्रवाहक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय

समय : सुबह दस बजकर 16 मिनट - साजिद उल्ला खां, अवर अभियंता

- राकेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ लिपिक- राजीव भारतीय, कनिष्ठ लेखा लिपिक- राजीव कुमार, कनिष्ठ लेखा लिपिक- राजेश श्रीवास्तव, कंप्यूटर प्रोग्रामर- बाबूराम पत्रवाहक उप्र कौशल विकास मिशन (जिला कार्यक्रम प्रबंधन) कार्यालय

समय : सुबह दस बजकर 18 मिनट

- संजीव कुमार गुप्ता, एमआईएस मैनेजर-प्रथम- अच्युत कुमार यादव, एमआईएस मैनेजर-द्वितीय- नीरज कुमार, डाटा आपरेटर जिला समाज कल्याण कार्यालय

समय : सुबह दस बजकर 20 मिनट

- शिव कुमार, प्रधान सहायक- रईस उद्दीन, प्रधान सहायक- सुशील कुमार, वरिष्ठ सहायक- मुहम्मद मुस्लिम, वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपायुक्त, श्रम रोजगार

- अनुपम शर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

- समय : सुबह दस बजकर 26 मिनट - श्याम मनोहर ¨सह, ओएमएम- ध्रुव गोयल, अवर अभियंता जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय - मुहम्मद सुहेल फरशोरी, अनु/प्रधान सहायक- कालीचरन, कनिष्ठ सहायक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डीपीआरओ कार्यालय

- सचिन देव, जिला परियोजना प्रबन्धक- आशीष पाल, जिला सलाहकार- आदर्श शर्मा, लेखाकार- अनुराग सैनी, सफाई कर्मी- अशोक कुमार मौर्य, सफाई कर्मी- अक्षय चौहान, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक- गीता मौर्य, सफाई कर्मी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय

- मुहम्मद अमान, कनिष्ठ सहायक मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय

- विनोद कुमार, कनिष्ठ लिपिक- गौरव कुमार, मछुआ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय

- शफीक अहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ सहायक/पूर्व सहायक लेखाकार - मुहम्मद अफसर हुसैन, प्रधान सहायक - रविन्द्र स्वरूप ¨सह सागर, वरिष्ठ सहायक लेखाकार - आदिल रसीद नकवी, कनिष्ठ सहायक - मोनिश, चतुर्थश्रेणी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय

- रमेश कुमार ¨सह, एडीओ सहायक - वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक- मुहम्मद इक्तिदार उद्दीन, वरिष्ठ सहायक उर्दू अनुवादक

- बाबूराम, कनिष्ठ सहायक- जयप्रकाश गुप्ता, कनिष्ठ सहायक

लघु ¨सचाई कार्यालय

- शकील अहमद, वरिष्ठ सहायक- तौकीर अहमद जुनैद, वरिष्ठ सहायक- वीरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक- शशि, कनिष्ठ सहायक- लव ¨सह, कनिष्ठ सहायक- कांता देवी, चतुर्थ श्रेणी- विकास सक्सेना, चतुर्थ श्रेणी जिला युवा कल्याण एवं प्राविदल कार्यालय

- राजकिशोर सक्सेना, कनिष्ठ सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय- अनिल कुमार अग्रवाल, प्रधान सहायक - सर्वेश कुमार पाल, प्रधान सहायक- अनुपम वाजपेई, प्रधान सहायक- महेन्द्र पाल, वरिष्ठ सहायक- अभिषेक शास्त्री, कनिष्ठ सहायक- परमेश्वरी, जीप चालक जिला कृषि अधिकारी कार्यालय

- संजय कुमार सिह, वरिष्ठ सहायक- बालकृष्ण गुप्ता, वरिष्ठ सहायक- संजीव कुमार, वरिष्ठ सहायक- चन्द्रशेखर यादव, वरिष्ठ सहायक

जिला प्रबंधक उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम

- अजय शुक्ला, वरिष्ठ सहायक जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय

- रिजवान हुसैन, सअप्र प्रचालक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.