Move to Jagran APP

फूलों की बारिश संग राम बरातियों का स्वागत, गूंजा जय श्रीराम

अयोध्या से चली राम बारात गुरुवार की रात यहां पहुंची तो उसमें शामिल साधु-संतों के स्वागत के लिए लोग उमड़ पपड़े। शहर की सीमा भंवरनाथ पहुंचने पर लोगों ने बरात में शामिल लोगों को ढोल-नगाड़े के बीच माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान भगवान राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया। आगे-आगे भगवान राम भरत-शत्रुघन का रथ चल रहा था तो उसके पीछे भजन-कीर्तन करते साधु-संत चल रहे थे। रथ में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से राम भजन के आडियो कैसेट बजाए जा रहे थे। भंवरनाथ से शुरू हुआ स्वागत का क्र

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 08:42 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 06:04 AM (IST)
फूलों की बारिश संग राम बरातियों का स्वागत, गूंजा जय श्रीराम
फूलों की बारिश संग राम बरातियों का स्वागत, गूंजा जय श्रीराम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अयोध्या से चली राम बरात गुरुवार की रात यहां पहुंची तो उसमें शामिल साधु-संतों के स्वागत के लिए लोग उमड़ पड़े। शहर की सीमा भंवरनाथ पहुंचने पर स्वागत की तैयारी तो थी लेकिन आखिरी वक्त में तय हुआ कि पहाड़पुर तिराहे पर स्वागत किया जाएगा। पहाड़पुर तिराहे पर राम भक्तों ने पुष्पवर्षा कर बरातियों का स्वागत करने के साथ जमकर जय श्रीराम का उद्घोष किया। रथ में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से राम भजन के ऑडियो कैसेट बजाए जा रहे थे। बरात जिस रास्ते से होकर गुजर रही थी वहां आसपास के लोग ढोल-नगाड़े और श्रीराम का उद्घोष सुनकर घरों से बाहर निकल आ रहे थे। स्वागत करने वालों में रामकृष्ण मिश्रा, राधामोहन गोयल, अभिषेक जायसवाल दीनू, हरिबंश मिश्रा, संतोष गुप्ता, श्याम सोनकर, रामविलास साहू, सूरज निषाद, अरविद मोदनवाल, उज्जवल वर्मा आदि शामिल थे।

loksabha election banner

यह नजारा कई साल बाद नगरवासियों को देखने को मिला था सो हर कोई इस पल को आंखों में कैद कर लेना चाहता था तो वहीं तमाम लोग इस पल को अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश में लगे रहे। बरात का विश्राम स्थल श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज निर्धारित किया गया था। यहां बरात के पहुंचने पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर बरातियों का स्वागत किया और श्रीराम के जयकारे लगाए। लग रहा था कि मानो सभी लोग बरातियों के स्वागत को तैयार बैठे हों। बरातियों में किसी के हाथ में अटैची तो कोई कंधे पर बड़ा सा बैग टांगे कालेज के अंदर प्रवेश कर रहा था। वहां पहुंचने पर सबसे पहले जलपान कराया गया और उसके बाद रात में भोजन की व्यवस्था की गई थी। साधु-संतों के स्वागत-सत्कार में शुक्रवार को सुबह बरात यहां से जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इनसेट----

राम-लक्ष्मण का रथ अंबेडकर नगर में खराब

आजमगढ़ : राम बरात तो जिले में पहुंच गई लेकिन राम-लक्ष्मण साथ में नहीं दिखे। भरत और शत्रुघ्न के रथ में बैठे संतों ने बताया कि भगवान राम और लक्ष्मण जिस रथ पर सवार हैं उसका क्लच प्लेट अंबेडकर नगर के आलापुर थाना क्षेत्र के नेउरी टोल प्लाजा के पास खराब हो गया। उसकी मरम्मत का प्रयास चल रहा था। वहीं अतरौलिया प्रतिनिधि ने बताया कि खराबी दूर न होने के कारण टोचन कर रथ को आजमगढ़ भेजने की व्यवस्था की जा रही थी। ..तो इसलिए नहीं हुआ माल्यार्पण

आजमगढ़ : राम बरातियों का शहर की सीमा पर माल्यार्पण कर स्वागत करने की योजना थी लेकिन ऐन मौके पर माल्यार्पण का कार्यक्रम बदल दिया गया। स्वागत को खड़े लोगों ने बताया कि अगर एक भी संत छूट गया तो नाराजगी हो सकती है, इसलिए माल्यार्पण का कार्यक्रम बदलकर पुष्पवर्षा की योजना तैयार की गई। इसमें जिसके ऊपर फूल पड़ा तो पड़ा या नहीं पड़ा लेकिन नाराजगी की बात नहीं आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.