Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टिकट वापसी को लेकर यात्रियों की फजीहत

रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर कैश न होने से टिकट वापस करने वाले यात्रियों को सोमवार को काफी फजीहत हुई। टिकट वापसी के लिए 26 मई को ही निर्देशित किया जा चुका था लेकिन कैश न होने से एक जून कर दिया गया। सुबह से ही आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ एकत्र हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2020 06:32 PM (IST)
Hero Image
टिकट वापसी को लेकर यात्रियों की फजीहत

जासं, आजमगढ़ : रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर कैश न होने से टिकट वापस करने वाले यात्रियों को सोमवार को काफी फजीहत हुई। टिकट वापसी के लिए 26 मई को ही निर्देशित किया जा चुका था, लेकिन कैश न होने से एक जून कर दिया गया। सुबह से ही आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। कर्मचारियों का कहना है कि सर्वर नहीं चल रहा है। इसलिए टिकट वापस नहीं हो सकता। यात्रियों का कहना है कि बाहर तो सर्वर चल रहा है लेकिन बाहर से टिकट कैंसिल कराने पर कमीशन लिया जा रहा है। वाणिज्य मंडल निरीक्षक अखिलेश सिंह का कहना है कि काउंटर पर कैश नहीं है। इसके चलते थोड़ी परेशानी आ रही है। शीघ्र ही कैश उपलब्ध हो जाएगा तो टिकट वापस कर दिया जाएगा।