Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचा सटाकर रोकी दुर्गा पूजा, मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 05:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बोंगरिया (आजमगढ़) तरवां थाना क्षेत्र के उंचहुआ बाजार में बुधवार की रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    तमंचा सटाकर रोकी दुर्गा पूजा, मुकदमा

    जागरण संवाददाता, बोंगरिया (आजमगढ़) : तरवां थाना क्षेत्र के उंचहुआ बाजार में बुधवार की रात दबंग प्रवृत्ति युवक असलहा लहराते हुए बाजार में स्थापित दुर्गापूजा पंडाल में पहुंच गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष के सीने पर तमंचा सटाकर बोला कि पंडाल बनाने की जुर्रत कैसे की। उसके बाद कुछ देर के लिए पूजा रोक दी गई। जानकारी पाकर आसपास के लोग मौके पर जुटे, तब तक तमंचा धारी युवक दोस्तों के साथ चला गया। यह ²श्य किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरवां क्षेत्र के उंचहुआ बाजार निवासी विमलेश मौर्य स्थानीय बाजार की दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हैं। बताया कि बाजार में रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ तमंचा लहराते हुए दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचा। उसने सीने पर तमंचा सटाते हुए कहा कि तुमने दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की जुर्रत कैसे की। इस बात की जानकारी पर आसपास के लोग जब तक जुटते तब तक युवक अपने दोस्तों के साथ से चला गया। इस मामले में दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष ने थाने में नामजद तहरीर दी है। मोबाइल कैमरे में कैद दबंग युवक का कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी गई है। थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।