Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी को आजमगढ़ तैयार, भाजपा ने भी झोंकी ताकत

प्रोटोकाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 1.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। हेलिकॉप्टर से 2:20 बजे मंदुरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Fri, 13 Jul 2018 10:52 AM (IST)Updated: Fri, 13 Jul 2018 07:17 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी को आजमगढ़ तैयार, भाजपा ने भी झोंकी ताकत

आजमगढ़ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के साथ प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल पहली बार आजमगढ़ की धरती पर आगमन होगा।

loksabha election banner

तमसा के पावन तट पर स्थित आजमगढ़ अनेक ऋषि-मुनियों की पावन भूमि रही है। गंगा तथा घाघरा नदी के बीच में बसे इस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के नेता, कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंदुरी हवाई पट्टी पर होने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास को लेकर भाजपाइयों सहित प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम स्थल पर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। यहां पर वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण बीते एक हफ्ते से चल रहा है। कारीगर इसको अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम स्थल तथा पास के क्षेत्र में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। एसपीजी ने आज ही क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। आजमगढ़ के साथ ही पास के जिलों से भी फोर्स को मंगाया गया है। पूरा रैली स्थल पुलिस छावनी में जहां तब्दील रहेगा। यहां चप्पे-चप्पे पर प्रशासन का पहरा रहेगा।

पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम प्रोटोकाल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 1.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से 2:20 बजे मंदुरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 2:30 से 03.30 बजे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ ही वहां जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 03.40 बजे ग्राम मंदुरी हेलीपैड से हेलीकाप्टर से वाराणसी प्रस्थान करेंगे।

होर्डिग व बैनरों से पटा शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यहां आगमन तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास को लेकर चौतरफा उत्साह देखा जा रहा है। पूरा शहर व मंदुरी तक जाने वाला मार्ग होर्डिंग्स व बैनर से पूरी तरह से पट गया है। सड़कों से लेकर घर आदि स्थानों पर आकर्षक होर्डिंग्स लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

दर्जन भर से अधिक मंत्री भी आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में आगमन पर आधा दर्जन से अधिक दिग्गज मंत्री भी शिरकत करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उसी दिन हेलीकाप्टर से मंदुरी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहीं अन्य मंत्री भी कार से सीधे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अलावा विभिन्न योजनाओं के 35000 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। औद्योगिक विकास विभाग मंत्री सतीश महाना कल सुबह 8:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वनमंत्री दारा सिंह चौहान के साथ ही कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही तथा राज्य मंत्री सुरेश पासी व जयप्रकाश निषाद सीधा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

पीएम की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, आज होगा रिहर्सल

आजमगढ़ में कल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने मंदुरी हवाई पट्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व जनसभा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था का दो चरणों में आज कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल होगा। लोगों पर नजर रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का खाका एसपीजी के निर्देश तैयार किया जा रहा है।

हर पल की गतिविधियों की सूचना अधिकारी द्वारा शासन के माध्यम से गृह मंत्रलय भारत सरकार को भेजा जा रहा है। सुरक्षा की सारी तैयारी टॉप सीक्रेट एजेंडे में रखी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इंतजाम ऐसा कि परिंदा भी पर न मार सके। चिड़िया भी न उड़ सके। कार्यक्रम स्थल को तीन श्रेणी में बांटा गया है। ए श्रेणी में उन्हीं लोगों को जाने दिया जाएगा जो वीवीआईपी की श्रेणी में आते हैं। प्रधानमंत्री तक पहुंचने के लिए वीवीआईपी के साथ ही अधिकारियों को भी सघन तलाशी के बाद ही जाना पड़ेगा। ए श्रेणी पूरी तरह से एसपीजी की सुरक्षा घेरे में रहेगी।

आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्जन

मंदुरी हवाई पट्टी पर कल प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक मुहम्मद तारिक ने बताया कि अंबेडकरनगर से आने सभी वाहन देउरपुर बाजार से महाराजगंज, बिलरियागंज से आजमगढ़ मऊ, बलिया, गोरखपुर व गाजीपुर के लिए गन्तव्य स्थान को जायेंगे। आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर व गोरखपुर जाने वाले सभी वाहन भवरनाथ से जुनैदगंज, बिलरियागंज, महराजगंज से देउरपुर अतरौलिया से अम्बेडकरनगर, फैजाबाद व लखनऊ जायेंगे।

इसके साथ अंबेडकरनगर से जौनपुर जाने वाले वाहन बूढऩपुर, अहरौला, फूलपुर होते हुए जौनपुर जायेंगे। सरायमीर व मुहम्मदपुर से आने वाले वाहन फरिहा से चेक पोस्ट, रानी की सराय होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। जौनपुर व सरायमीर की ओर से रैली की गाडिय़ॉ फरिहॉ निजमाबाद ,तहबरपुर से मंदुरी जनसभा स्थल पहुंचेंगे। बलिया, मऊ, गाजीपुर व आजमगढ़ शहर की रैली की गाडिय़ॉ बैठौली, हाफिजपुर, जुनैदगंज, भवरनाथ से होते हुए मंदुरी रैली स्थल जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.