Move to Jagran APP

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर ईंट-पत्थर से किया था हमला

Police encounter in Azamgarh आजमगढ़ जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पशु तस्‍कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि पुलिस पार्टी पर उसने अपनी टीम के साथ हमला कर पुलिस को भयाक्रांत करने की कोशिश भी की थी।

By Shaktisharan PantEdited By: Abhishek sharmaPublished: Mon, 03 Oct 2022 11:24 AM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 11:24 AM (IST)
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्‍कर गिरफ्तार कर लिया गया।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। बरदह पुलिस ने कमलापुर तिराहा के पास रविवार की रात मुठभेड़ में पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस इस मामले में अब विधिक कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। 

loksabha election banner

थाना प्रभारी संजय सिंहअपने साथियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार को रोकने पर वह पीछे मुड़ कर नहर पटरी से बैरी गांव भागने लगा। कुछ दूर पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। जिसके बाद वह पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस के आत्मरक्षार्थ फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तस्कर आसिफ निवासी कस्बा देवगांव को गिरफ्तार करते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तस्कर के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि नौ सितंबर की रात्रि को उप निरीक्षक सतीश कुमार यादव पर पिकअप सवार बदमाशों ने ईंट- पत्थर से हमला कर दिया था और उसके बाद सरकारी जीप में टक्कर मारकर भाग गए थे। उस घटना में यह पशु तस्कर भी शामिल था। पुलिस की विवेचना में आसिफ , दानिश निवासी कस्बा देवगांव, शाह आलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू निवासी धमौर थाना खुटहन जिला जौनपुर, रिजवान उर्फ लुले निवासी चौहंटा थाना खेतासराय, जौनपुर, दीन नवाज उर्फ कल्लू,शहनवाज निवासी अबूसैदपुर सरसेना थाना गम्भीरपुर, एकरार व इम्तियाज उर्फ छोटू निवासी कस्बा देवगांव जोगियाना मुहल्ला, थाना देवगांव का नाम प्रकाश मे आया था । सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। सभी पशु चोरी के अलावा लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। मुठभेड़ में तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.