Move to Jagran APP

44 ईट-भट्ठा संचालकों पर 67 हजार राजस्व बकाया, होगी वसूली

आजमगढ़ : ईट-भट्ठा संचालकों द्वारा रायल्टी एवं आवेदन शुल्क का भुगतान न करने के कारण

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 06:20 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 06:20 PM (IST)
44 ईट-भट्ठा संचालकों पर 67 हजार राजस्व बकाया, होगी वसूली

आजमगढ़ : ईट-भट्ठा संचालकों द्वारा रायल्टी एवं आवेदन शुल्क का भुगतान न करने के कारण नोटिस जारी की गई। संबंधित ईट-भट्ठा संचालकों द्वारा नोटिस तामील होकर वापस भी हो गई। बावजूद इसके बकाया रायल्टी व आवेदन शुल्क जमा नहीं किया गया। ऐसे में शासकीय देयों की वसूली लिए अब खनन विभाग रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी करने की तैयारी में जुट गया है। इनके ऊपर आवेदन शुल्क का कुल 67,200 रुपये बकाया है।

loksabha election banner

जनपद के चार ईट भट्ठा संचालकों पर वित्तीय वर्ष 2011-12 का रायल्टी और आवेदन शुल्क के हजारों रुपये बकाया है। जबकि 44 ऐसे ईट भट्ठा संचालक ऐसे हैं जिनके द्वारा 1600 रुपये से लेकर 2000 रुपये आवेदन शुल्क के सापेक्ष 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बकाया है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद संबंधित ईट भट्ठा संचालकों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। जिन ईट भट्ठा संचालकों पर आवेदन शुल्क की धनराशि बकाया है। उसमें तहसील सदर तहसील के बीकेओ हरखपुर, बीकेओ सखिया, फूलपुर के नाटी स्थित एसबी ईट भट्ठा, सदर के बैठौली स्थित दशरथ यादव, बूढ़नपुर के जिबोध ईट उद्योग, बीकेओ सरैया रतनावे, सावित्री ईट उद्योग ¨सहोरा, सुशीला ¨सह ईट भट्ठा नगवा जयरामपुर व मालती देवी ईट भट्ठा शेखपुरा, सगड़ी में बीकेओ चौरासी, बीकेओ मऊकुतुबपुर, बीकेओ बरौली, बीकेओ सियरहा, बीकेओ सैदपुर, बीकेओ जमालपुर व ब्रांच देवारा कदीम महराजगंज, सदर में कार्तिकेय ईट उद्योग तेंदुआ रानी की सराय, बीकेओ खलीलाबाद, आरके ब्रिक फील्ड जमुड़ी, जयप्रकाश राय ईट भट्ठा मोहब्बतपुर, रामकेवल मौर्य ईट भट्ठा अबाड़ी, जेएस ईट उद्योग मुंडा, बीकेओ अतरडीहा, बीकेओ गोछा, मां शारदा ईट भट्ठा समरौर, बीकेओ सुदईपुर, बीकेओ भोर्रा मकबूलपुर, महाबीर ईट भट्ठा रसीदगंज, विजयी ईट उद्योग नैपुरा, बीकेओ फत्तेपुर, सतगुरु कृपा ईट उद्योग ताजनपुर, अर¨वद कुमार ¨सह बीकेओ छतपुर, मां शारदा ईट उद्योग समरौली, बीकेओ खानपुर, बीकेओ हरखूपुर, नौशाद अहमद, बीकेओ नामदारपुर, अबूशाद अहमद बीकेओ, कलीम बीकेओ खौरा और तहसील सदर में मो. राशिद बीकेओ कोटिला शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.