Move to Jagran APP

26,866 पदों के सापेक्ष 21,009 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-एससी-एसटी के 6726 ओबीसी के 9570 सामान्य आरक्षित सीट पर 2653 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 08:09 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 08:09 PM (IST)
26,866 पदों के सापेक्ष 21,009 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
26,866 पदों के सापेक्ष 21,009 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-एससी-एसटी के 6726, ओबीसी के 9570, सामान्य आरक्षित सीट पर 2653 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

loksabha election banner

-सभी पदों में 8833 महिलाएं, जिपं सदस्य पद पर 958 नामांकन

- ग्राम प्रधान के 1858 पद के सापेक्ष 10530 उम्मीदवार मैदान में जागरण संवाददाता, आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बुधवार को देर रात पर्चा दाखिला चला। दूसरे दिन गुरुवार को भी लगभग यही स्थिति रहीे लेकिन पहले दिन सभी चार पदों के कुल 26,866 पदों के सापेक्ष 23,383 पदों पर कुल 21009 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के 6726, अन्य पिछड़ा वर्ग के 9570, सामान्य आरक्षित सीट पर 2653 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। सभी पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में 8833 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पंचायत एवं नगर निकाय मधुसूदन दुबे ने बताया कि पहले दिन सात अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य के 86 पदों के सापेक्ष 958 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसमें 325 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 453 अन्य पिछड़ा वर्ग और 160 सामान्य आरक्षित सीट के प्रत्याशी हैं। इसमें कुल 462 महिला भी शामिल हैं। जबकि ग्राम प्रधान पद के 1858 के सापेक्ष 10,530 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें 3500 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति, 4787 अन्य पिछड़ा वर्ग और 1313 सामान्य आरक्षित सीट के प्रत्याशी हैं। इसमें कुल 4719 महिलाएं भी शामिल हैं। इसी प्रकार बीडीसी सदस्य पद पर 7182 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें 2248 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 3324 अन्य पिछड़ा और 893 सामान्य आरक्षित सीट के प्रत्याशी हैं। इसमें कुल 2811 महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि सदस्य ग्राम पद पर 22820 के सापेक्ष 19091 सीटों पर मात्र 2339 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमें 653 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, 986 अन्य पिछड़ा वर्ग और 286 सामान्य आरक्षित सीट के प्रत्याशी हैं। इसमें कुल 841 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.