Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शिक्षकों की कमी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में बाधक

लालगंज (आजमगढ़) : स्थानीय बाजार स्थित कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रांगण में उत्तर प्र

By Edited By: Updated: Wed, 26 Aug 2015 09:35 PM (IST)
Hero Image

लालगंज (आजमगढ़) : स्थानीय बाजार स्थित कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज के

प्रांगण में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का तहसील स्तरीय शिक्षक

सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रांतीय

अध्यक्ष रामजन्म ¨सह ने कहाकि जनपद में 616 माध्यमिक विद्यालयों में से

केवल 97 विद्यालयों को अनुदान से आच्छादित किया गया है। शेष को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलती। वहीं सहायता प्राप्त शिक्षकों के आगे पद

रिक्त चल रहें हैं। इससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना असंभव हो रहा है।

उन्होंने सहायता प्राप्त विद्यालयों के रिक्त पदों को अविलंब भरे जाने की

प्रमुखता से मांग उठाई। इसके अलावा शिक्षक समस्याओं के प्रति संगठन को और सतर्क रहने पर बल दिया। शिक्षक महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम नरायन

¨सह ने कहाकि वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं के लड़ाई के लिए संगठन

हमेशा तैयार रहेगा। सम्मेलन को प्रान्तीय मंत्री विरेन्द्र ¨सह,

जिलाध्यक्ष इरफान अहमद, पंकज कुमार ¨सह, कोषाध्यक्ष शेर बहादुर ¨सह यादव,

लालजी ¨सह, जयप्रकाश ¨सह आदि ने संबोधित किया। अंत में

विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रमोद कुमार ¨सह ने लालगंज एवं मेहनगर

तहसील से आए सभी शिक्षकों का संयुक्त रूप से स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

सम्मेलन में मुख्य रूप से डा. प्रमोद कुमार ¨सह, अवध नरायन ¨सह, हरिशंकर

¨सह, राभजन यादव, जामवंत निषाद, तिलक धारी यादव, अशोक ¨सह, प्रेमचन्द्र

श्रीवास्तव, विनय यादव, छोटेलाल पांडेय राधेश्याम राजभर, गयासुदीन, रामजनम,

वेदप्रकाश, नीरज ¨सह, अनूप कुमार ¨सह, अलोक ¨सह, लक्ष्मी नरायन,

जशवंत ¨सह, लालचन्द सरोज आदि शामिल थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व

प्रवक्ता जर्नादन ¨सह तथा संचालन गिरीश ¨सह ने किया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर