Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जांच में कोटे की तीन दुकानें निलंबित

By Edited By: Updated: Thu, 18 Sep 2014 07:12 PM (IST)
Hero Image

आजमगढ़ : जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने गुरुवार को शहर की सस्ते गल्ले दर (कोटेदारों) की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर तीन दुकानें जहां निलंबित कर दी गई, वहीं छह दुकानों की जमानत राशि (सम्पूर्ण प्रतिभूत) जब्त कर ली गई। निलंबित दुकानों में दो दुकानें निजामाबाद क्षेत्र की शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी की इस कार्रवाई से जनपद के कोटेदारों में अफरा-तफरी व्याप्त रही।

जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला गुरुवार को तीन बजे के बाद शहर की कोटे की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान मातबरगंज उपभोक्ता भंडार अराजीबाग के कोटेदार पंकज पाठक, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बिलरिया की चुंगी के कोटेदार नंदलाल, मातबरगंज उपभोक्ता सहकारी समिति गुलामी पुरा के कोटेदार अशोक सिंह, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सीताराम के कोटेदार अशोक गुप्ता, प्राइमरी उपभोक्ता सहकारी समिति जालंधरी के कोटेदार संजय जायसवाल व एलवल के कोटेदार केदारनाथ की पांच-पांच हजार रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली। इन दुकानों में तमाम अनियमितताएं पाई गई। इसी प्रकार भुजही मातबरगंज उपभोक्ता सहकारी समिति शाखा पांडेय बाजार के उचित दर विक्रेता प्रमोद कुमार की कोटे की दुकान अनियमितता मिलने पर निलंबित कर दी गई। जिला पूर्ति अधिकारी की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप की स्थिति व्याप्त रही। इसी प्रकार निजामाबाद क्षेत्र की दो दुकानों को पूर्ति निरीक्षक इन्द्रासनी यादव की रिपोर्ट पर जिला पूर्ति अधिकारी व एसडीएम निजामाबाद ने निलंबित कर दिया। निलंबित दुकानों में निजामाबाद क्रय विक्रय समिति के कोटेदार रविन्द्र कुमार व बघौरा इनामपुर के कोटेदार की दुकानें शामिल रहीं। निजामाबाद क्रय विक्रय की दुकान का निरीक्षण इन्द्रासनी यादव ने किया था। इस दौरान अनियमितता मिली थी। इसकी रिपोर्ट उन्होंने डीएसओ को सौंपी थी। इसी प्रकार बघौरा इनामपुर की दुकान की रिपोर्ट एसडीएम निजामाबाद को सौंपी थी। अनियमितता के आधार पर दोनों दुकानें निलंबित कर दी गई। निरीक्षण के दौरान डीएसओ श्री शुक्ला के साथ श्रीराम प्रसाद दुकान लिपिक, पूर्ति निरीक्षक इंद्रासनी यादव, अखिलेश त्रिपाठी पूर्ति लिपिक निजामाबाद, अशोक मौर्या उपस्थित थे।