Move to Jagran APP

गलत साइड से गुजरते हैं वाहन, यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग

जागरण संवाददाता औरैया यातायात नियमों का उल्लंघन से कभी भी बड़े हादसे घटित हो जाते हैं

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 06:43 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 06:43 PM (IST)
गलत साइड से गुजरते हैं वाहन, यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग
गलत साइड से गुजरते हैं वाहन, यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग

जागरण संवाददाता, औरैया: यातायात नियमों का उल्लंघन से कभी भी बड़े हादसे घटित हो जाते हैं। शहर में गलत दिशा में चलते वाहन, नाबालिग वाहन चालक, नशे में वाहन चलाना, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े मिलना आम बात है। यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने कार्रवाइयां भी लेकिन लोगों नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे है। सर्दियों के मौसम में यातायात नियमों के उल्लंघन से सबसे ज्यादा लोग जान गंवा देते हैं।जनवरी 2020 में ही अकेले 72 घटनाएं घटित हुई थीं। जिसमें 23 लोगों की जान चली गई और 71 लोग घायल हो गए थे। इसमें गलत साइड, कोहरा, तेज रफ्तार जैसी घटनाएं शामिल हैं। इसलिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक रुप से करना चाहिए क्योकि जिदगी अनमोल है। नियमों के पालन को लेकर शुक्रवार को पड़ताल की गई तो हर तरफ यातायात नियमों का उल्लंघन नजर आया। शहर के खानपुर चौराहे पर बीच सड़क पर आड़े तिरछे वाहन सवारी भरते नजर आए वहीं जुगाड़ गलत साइड से फर्राटा भरते दिए। जालौन चौराहे पर आटो पर पायदान पर खड़े होकर लोग यात्रा करते दिखे इस दौरान पुलिस बैठे हुए देखती रही। शहर के इटावा रोड़ भी लोग बिना हेलमेट और बिना मॉस्क के नजर आए। वहीं बाबरपुर के सिकरोढ़ी मोड़ के पास बने अवैध कट से जान जोखिम में डाल लोग गुजरते रहे। यातायात नियमों के पालन के लिए जिम्मेदारों द्वारा पालन के लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत में यातायात नियमों का पालन कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। वर्ष कुल चालान समन शुल्क

loksabha election banner

2019 5250 11,48,000

2020(अबतक) 37,500 28,90,000

(नोट: यह आंकड़े यातायात विभाग के हैं) क्या कहते हैं आंकड़े, कितने मामले आए माह ओवर लोड चलान हेलमेट गलत साइड रेफलेक्टर ड्रंकन ड्राइव ओवर स्पीड सीटबेल्ट मोबाइल पाल्यूशन

नवंबर (अबतक) 155 90 08 40 01 260 20 10 16 अक्टूबर 40 136 20 00 00 00 08 00 02 सितंबर 21 108 24 00 01 489 10 05 05 (नोट: सभी आंकड़े सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय कें हैं) क्या बोले जिम्मेदार:

यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस माह इंटरसेप्टर भी उपलब्ध है जिससे ओवरस्पीड के चालान भी किए जा रहे हैं। लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

रेहाना बानो, यात्रीकर अधिकारी यातायात नियमों के पालन के लिए कड़ाई से पालन कराने के लिए चेकिग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों के पालन के लिए लोग जागरुक हो रहे हैं। जुगाड़ वाहन अव्यवस्था फैला रहे हैं इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।

श्रवण कुमार तिवारी, यातायात प्रभारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.