Move to Jagran APP

हाथ फैलाने से बड़ी है हाथों को एक साथ लाने की ताकत

संवाद सूत्र अछल्दा समाज के सामने हाथ फैलाकर सहायता की गुहार से अपने मासूम तीन बच्चों का भ

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 11:26 PM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 11:26 PM (IST)
हाथ फैलाने से बड़ी है हाथों को एक साथ लाने की ताकत
हाथ फैलाने से बड़ी है हाथों को एक साथ लाने की ताकत

संवाद सूत्र, अछल्दा : समाज के सामने हाथ फैलाकर सहायता की गुहार से अपने मासूम तीन बच्चों का भरण पोषण करने वाली ग्राम पंचायत आशा के मजरा नगला दरियाई की भूमिहीन निर्धन महिला सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रही। अधिकारियों की ओर हमेशा उम्मीद की निगाहें टिकी रहीं। लेकिन हमेशा उसे निराशा ही मिली।

loksabha election banner

जिलाधिकारी के सामने जब उसने दोनों हाथों को साथ लाकर मजबूरियां सुनाई तो संबंधित अधिकारियों के सुर बदले-बदले नजर आए। जानकर भी अनजान बनने वाले जांच करने पहुंच गए।

खबर सरकारी सिस्टम की दैनिक जागरण में प्राथमिकता से प्रकाशित होने पर ब्लॉक से जिले स्तर के अधिकारियों में अफरा तफरी मची हुई है। क्योंकि सरकारी सिस्टम की हकीकत का आइना प्रस्तुत किया गया। बीआरसी पर दिव्यांगजनो के उपकरणों के वितरण दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने वाली महिला को'' दैनिक जागरण'' ने आगे पहुंचाया। जिलाधिकारी ने उसकी पीड़ा सुन उसे आश्वस्त देते हुए फलों की डलियां के साथ आर्थिक सहायता भेंट की थी। मजरा नगला दरिआई निवासी पूजा रोजाना लोगों की सहायता के सहारे तीन बच्चों व अपना गुजारा कर रही है। शराब का आदी उसका पति अब किसी और के साथ अपनी जिदगी संवारने में लगा है। कच्चे दीवारों के सहारे पन्नी डालकर बसर कर रही है। सुविधा शुल्क न होने की वजह से सरकारी योजना उसे पक्की छत नहीं दे सकी। पेंशन उसका सहारा नहीं बन सकी। लाक डाउन में उसकी गरीबी ने खूब इम्तिहान लिया। एक बार स्टेशन पर खुदकुशी के प्रयास में मसीहा बनकर रेलवे पुलिस उभरी। जिन कर्मियों ने बच्चों के सिर से मां का साया उठने से बचा लिया था। न्याय प्रिय जिलाधिकारी ने हकीकत सामने आते ही सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। राशनकार्ड, आवास, स्वयं सहायता समूह में शामिल करने जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ब्लाक के अधिकारी उसके पास पहुंचकर फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कापी लेकर उसे भरोसा दे आए। पूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार उसकी स्थिति देखकर द्रवित हो गए। आर्थिक सहायता देकर उचित दर विक्रेता दयाराम को बुलाकर इसी माह से 35 किलो राशन देने के निर्देश दिए। अंत्योदय कार्ड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। शीघ्र ही उसको कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि आवास स्वीकृत हो चुका है। शासन से धनराशि पूजा के बैंक खाता में पहुँच जाएगी। सभी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.