Move to Jagran APP

शोभन आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव के दौरान रामलीला देख भक्त हुए भावविभोर

संवाद सूत्र शिवली (कानपुर देहात) शोभन आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 12:25 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 12:25 AM (IST)
शोभन आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव के दौरान रामलीला देख भक्त हुए भावविभोर
शोभन आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव के दौरान रामलीला देख भक्त हुए भावविभोर

संवाद सूत्र, शिवली (कानपुर देहात) : शोभन आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को रामलीला में पुष्पा वाटिका, सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। हजारों भक्तों की भीड़ जुटी रही। विद्वान आचार्यों ने यज्ञकर शांति की कामना की।

loksabha election banner

शोभन आश्रम के महंत हरिशरणम पांडेय पवन-तनय आश्रम रंजीतपुर के महंत बाबा गोपालानंद महाराज की देखरेख में ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव भगवान स्वामी रघुनंदनदास जी महाराज तथा शोभन आश्रम को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने वाले ब्रह्मलीन 1008 परमहंस स्वामी विरक्तानंद जी महाराज की पुण्य स्मृति में उनकी तपोस्थली गौरीकुंड वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है । आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों भक्त यहां पहुंच भंडारे में सहयोग कर रहे हैं। रामलीला में मंचन किया गया कि सीता अपनी सखियों संग पुष्प वाटिका में आती हैं और यहां पर पहली बार भगवान श्रीराम को देखती हैं। वह मां पार्वती से कामना करती हैं कि यही मुझे पति रूप में प्राप्त हो। स्वयंवर में कई बड़े वीर आते हैं लेकिन शिवधनुष नहीं तोड़ पाते हैं। भगवान श्रीराम के प्रत्यंचा चढ़ाते ही धनुष टूट जाता है और चहुंओर उनकी जयकार होने लगती है। इस दौरान पूरा पंडाल जयश्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने भी वार्षिकोत्सव में पुलिस फोर्स को तैनात किया और निगरानी की। लल्लन बाजपेयी, राघवेंद्र शर्मा, गोपाल तिवारी, श्रीकांत त्रिवेदी, पुष्पेंद्र यादव, सतीश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, विजय दीक्षित मौजूद रहे। कल से होगा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा के पाथामाई मंदिर परिसर में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक विसन सिंह ने 10 फरवरी से शुरू होने वाले गायत्री नौ कुंडीय महायज्ञ की तैयारी के बाबत जानकारी दी। उन्होंने गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं से तैयारियों में लगने को कहा। बैठक में स्थानीय गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ को जिला समन्वयक ने बताया कि कस्बा में पीएनबी बैंक के पास श्याम बिहारी हाता में 10 फरवरी से चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ ही प्रज्ञापुराण, सत्संग, संस्कार सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के बाबत शुरू होने वाली तैयारियों के लिए उन्होंने प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी सौंपकर आवश्यक व्यवस्थाओं को अभी से पूरा करने की अपील कर बताया कि गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के लोगो को दु‌र्व्यसनों व अन्य बुराइयों को दूर कर उनके संस्कारों को संवारना। बैठक के दौरान राम सेवक पाल, अनुपम गुप्ता, धर्मेन्द्र श्रीवातव, राजन गुप्ता, मनोज सिंह, रजपाल सिंह, सौरभ सिंह, रवि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.