Move to Jagran APP

नौगावां में शाहीना, जोया में नाजमा ने ली शपथ

नौगावां सादात/जोया : नगर पंचायत नौगावां सादात में अध्यक्ष शाहीना को एसडीएम नौगावां संजय कुमार

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Dec 2017 10:59 PM (IST)Updated: Tue, 12 Dec 2017 10:59 PM (IST)
नौगावां में शाहीना, जोया में नाजमा ने ली शपथ

नौगावां सादात/जोया : नगर पंचायत नौगावां सादात में अध्यक्ष शाहीना को एसडीएम नौगावां संजय कुमार ¨सह ने तथा जोया में नगर पंचायत अध्यक्ष नाजमा खातून को एसडीएम सदर सुखवीर ¨सह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद दोनों ही एसडीएम ने सभासदों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। दोनों निकायों के अध्यक्षों ने बाद में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यभार भी ग्रहण किया।

loksabha election banner

नौगावां सादात नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन शाहीना को नौगावां तहसील परिसर में एसडीएम संजय कुमार ¨सह ने शपथ दिलाई। उनके साथ नगर के 16 सभासदों ने भी शपथ लिया। इसके बाद शाहीना ने नगर के चहुंमुखी विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि अब नौगावां सादात के विकास में भेदभाव नहीं बरता जायेगा। मुझे नौगावां की जनता ने चुनकर इस पद तक पहुंचाया है, मैं सबकी हमेशा आभारी रहूंगी। नगर के कोने-कोने तक विकास कार्य करा कर चुनाव में किये वादों पर भी खरी उतरूंगी। सभासद रईस अहमद, बबीता, •िाया अब्बास, वकार हैदर, अली इमाम, शिबाल हैदर, सलीम अहमद, रि•ावान हैदर, नसीम बानो, अफसाना खातून, जायदा खातून, नरगिस परवीन, खलील अहमद, अब्बास हैदर तथा सिकन्दर फात्मा ने सभासद पद की शपथ ली। इस मौके पर तहसीलदार सदानंद सरोज, अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र प्रताप ¨सह, अनिल कुमार, हाजी चांद आलम, हाजी अमीर हसन, नेता •ाहिद, गुड्डू, शराफत, मौ. नौशद, अतीक अहमद, मो. अ़ख्तर, हाजी आरिफ, शानू, नईम लाओजी, हाफि•ा फरमान, नेता फारू़ख अशरफ बाबा आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत जोया की नव निर्वाचित अध्यक्ष नाजमा खातून और सभासदों को उप जिलाधिकारी सुखवीर ¨सह ने मंगलवार को साप्ताहिक बाजार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जनता से किए वादों पर खरा उतरने के साथ ही विकास की गाथा लिखना जनप्रतिनिधि का कार्य है। विशिष्ट अतिथि एमएलसी परवेज अली ने कहा कि नगर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी पंचायत की है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति जाहिद हुसैन ने भी कहा कि नगर की जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरेंगे। बिना भेदभाव विकास कार्य कराएंगे। सभासद मधुबाला, इस्तेजाबुल हसन, महफूज अली, मरयम फात्मा, महेश कुमार, अफसरी, नाजिमा, मो. यामीन, मुनशाद अली, मो. वाजिद, मुनासिब अली, जुबेदा खातून, साजिद हुसैन, नईम अहमद, डॉ. आशकार, चौधरी धर्मपाल, शदाब अली, हाजी अंसारी, हाजी मुन्ना आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.