Move to Jagran APP

कुल शरीफ में मुल्क-कौम की सलामती के लिए उठे हाथ

अमरोहा: दरगाह हजरत शरफुद्दीन शाह विलायत (रह) की दरगाह पर चल रहे उर्स का शनिवार को समापन हो गया। चादर

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 11:47 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 11:47 PM (IST)
कुल शरीफ में मुल्क-कौम की सलामती के लिए उठे हाथ
कुल शरीफ में मुल्क-कौम की सलामती के लिए उठे हाथ

अमरोहा: दरगाह हजरत शरफुद्दीन शाह विलायत (रह) की दरगाह पर चल रहे उर्स का शनिवार को समापन हो गया। चादरपोशी व कुल शरीफ के बाद मुल्क और कौम की सलामती के लिये दुआएं की गईं।

loksabha election banner

कोविड-19 की एडवाइजरी के चलते प्रशासन ने इस साल उर्स में मेले की अनुमति नही दी थी। कोरोना के खतरे के बीच दरगाह पर शुरुआत के तीन दिनों में जायरीनों की संख्या भी बेहद कम नजर आई। हालांकि, शनिवार को कुल शरीफ के मद्देनजर दरगाह पर भीड़भाड़ रही। जायरीनों ने चादरपोशी कर शाह के आस्ताने में मुरादे मांगीं। बाद नमाजे असर मजारे मुबारक पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। मुतावल्ली हसन शुजा नकवी ने कमेटी पदाधिकारियों व शहर के अन्य संभ्रांत लोगों के साथ दरगाह में चादरपोशी कर अकीदत का इजहार किया। इसके बाद मुल्क व कौम की सलामती व खुशहाली के लिये दुआएं की गईं।

शाम को कुल शरीफ का आयोजन किया गया। उधर, पंडाल में कव्वालों ने शाह की शान में कलाम पेश कर महफिल में नूरानियत का रंग भर दिया। सूफियाना कलाम पर अकीदतमंद झूम उठे। प्रोफेसर नाशिर नकवी, हाजी खुर्शीद अनवर, जहूरुल हसन, फरजंद नकवी, हसन इमाम नकवी, यासिर अंसारी, नईम रजा, सैय्यद हुसैन नकवी, मौलाना तौहीद रजा, मिक्की नकवी, कामिल सिद्दीकी, डॉ आसिम नकवी, हकीम मोहम्मद सुहैल, दिलनवाज सिद्दीकी, हकीम सैय्यद हुसैन नकवी, मोहम्मद हसनैन नकवी, फैसल •ाफर, मरगूब सिद्दीकी, तस्व्वुर आजान मौजूद रहे। घरों में चला नजरों नियाज का सिलसिला

अमरोहा: दरगाह हजरत शरफुउदद्द्दीनशाह विलायत (रह) के उर्स के मद्देनजर शनिवार को कई स्थानों पर नजर-ओ-नियाज का सिलसिला चला। शहर के मुहल्ला कटकुई स्थित अजाखाना दोस्त अली में सिब्ते जमाल की और से फातिहा ख्वानी हुई। मास्टर तबारक अली ने मुल्क में अमन व कौम की सलामती के लिये दुआ कराई। इत्तेहाद और इत्तेफाक का पैगाम दिया गया। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। यहां मोहज्जब हुसैन, विलायत अली, आसिफ अकरम, फरजंद अली, मियां जान, अली नकवी, फरहत अली, सगीर अंजुम, रजा अस्करी, मुजाहिद अब्बास, अजीम नकवी, गुलजार हुसैन, नईम कौसर, डॉ. मुबारक अली, मोहम्मद तुराब, इब्ने मोहम्मद, अफजाल काजमी, आसिफ निसार, शुजात अली, लख्ते अहमद मौजूद थे।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल रहा तैनात

अमरोहा: कुल शरीफ के मद्देनजर शनिवार सुबह से फोर्स तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक रविद्र सिंह ने कोविडृ-19 की एडवाइजरी का हर हाल में पालन कराने की ताकीद की। दोपहर में शहर इंस्पेक्टर रविद्र सिंह ने पुलिस कैंप में पहुंचकर डयूटी चार्ट के मुताबिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की। कहा दरगाह में भीड़भाड़ बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। लोग आते रहें और हाजिरी देकर जाते रहें। ध्यान रहे कि बिना मास्क के मजार परिसर में एंट्री बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.