Move to Jagran APP

Delhi Violence : पूर्वी दिल्ली के सभासद ताहिर हुसैन की तलाश में अमरोहा में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा UP News

Delhi Violence आम आदमी पार्टी के सभासद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात अमरोहा में ताहिर हुसैन की तलाश में छापा मारा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 12:54 PM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2020 02:06 PM (IST)
Delhi Violence : पूर्वी दिल्ली के सभासद ताहिर हुसैन की तलाश में अमरोहा में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा UP News
Delhi Violence : पूर्वी दिल्ली के सभासद ताहिर हुसैन की तलाश में अमरोहा में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा UP News

अमरोहा, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वी दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने के मामले में अब जांच तेज हो गई है। हिंसा के दौरान कॉन्स्टेबल पर पिस्टल तानने व फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस के शामली से गिरफ्तार करने के बाद अब मुख्य आरोपी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सभासद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात अमरोहा में ताहिर हुसैन की तलाश में छापा मारा था। 

loksabha election banner

अमरोहा का मूल निवासी ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड संख्या 59 नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) में आम आदमी पार्टी से पार्षद है। दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अचानक चर्चा में आने वाला आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। दिल्ली हिंसा के बाद फरार चल रहा ताहिर हुसैन, हिंसा में संलिप्तता और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी की हत्या में वांछित है। 

दिल्ली में हिंसा के दौरान हुई आइबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपित आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में बुधवार को देर शाम दिल्ली पुलिस ने हसनपुर के मुहल्ला काला शहीद व ताहिर के पैतृक गांव पौरारा समेत कई स्थानों पर दबिश दी। पौरारा से ताहिर के तहेरे भाई के कॉलेज में तैनात एक शिक्षक से पूछताछ की। देर रात तक पुलिस की दबिश जारी थी तथा कोई सफलता नहीं मिली थी। 

दिल्ली क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह व सन लाइट कॉलोनी थाने के दारोगा मनोज कुमार के नेतृत्व में दो गाड़ियों से आई पुलिस टीम हसनपुर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर नगर के मुहल्ला काला शहीद पहुंची। यहां ताहिर के तहेरे भाई डॉ. इदरीस का परिवार रहता है। डॉ. इदरीस ताहिर के साढ़ू भी हैं। डॉ. इदरीस के घर पुलिस को ताला लटका मिला। मुहल्ले के लोगों से पूछताछ की तो बताया कि चार दिन से मकान पर ताला लगा है। बाद में पुलिस ने ताहिर हुसैन के पैतृक थाना आदमपुर के गांव पौरारा में दबिश देकर उसकी तलाश की। यहां पर डॉ. ताहिर का इंटर कॉलेज है। पुलिस ने कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक से पूछताछ की तथा उसे अपने साथ ले गई। गांव के बाहर पहुंचकर उसकी हालत बिगड़ गई तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उसके बाद पुलिस ने गांव पतेई खादर में ताहिर की ससुराल में भी दबिश दी। वहां पर भी पुलिस को सफलता नहीं मिली। देर रात तक दिल्ली पुलिस जिले में मौजूद थी तथा ताहिर के संबंध में कोई सफलता नहीं मिली थी।

तहेरे भाई ने ही कराई थी ताहिर की शादी

दिल्ली हिंसा के दौरान आइबी अफशर की हत्या के आरोपित ताहिर हुसैन की शादी उसके तहेरे भाई डॉ. इदरीस ने कराई थी। तहेरे भाई गांव पौरारा में कालेज चलाते हैं तथा हसनपुर के मुहल्ला काला शहीद में अपने मकान में वह परचून की दुकान भी करते हैं। हिंसा में आइबी के अफसर की हत्या में नाम आने से ताहिर हुसैन के रिश्तेदार भी अपने मकानों पर ताले लटका कर भूमिगत हो गए हैं। ताहिर की ससुराल थाना आदमपुर के गांव पतेई खादर की है। दो दिन पूर्व दिल्ली पुलिस पतेई खादर उसकी ससुराल में भी ताहिर की तलाश करके गई थी।

अमरोहा में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभासद ताहिर हुसैन की तलाश में हसनपुर क्षेत्र में छापा मारा। यहां के मूल निवासी ताहिर हुसैन पर हिंसा के दौरान लोगों को उकसाने का आरोप है। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम रात में आई थी और यहां पर काफी पड़ताल करने के बाद दिल्ली लौट गई है।

दिल्ली पुलिस की एक टीम हसनपुर पुलिस के साथ हसनपुर कस्बे में मोहल्ला काला शहीद पहुंची। यहां ताहिर हुसैन के रिश्तेदार का घर बंद मिला, जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की। हसनपुर के बाद दिल्ली पुलिस ताहिर के पुश्तैनी गांव पोरारा पहुंची। ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई हुई। कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन के खिलाफ नारेबाजी हुई। ताहिर हुसैन के वकील ने पुलिस पर मनमाने तरीके से मामले की जांच करने का आरोप लगाया है। 

दिल्ली पुलिस को दे रहे हैं पूरा सहयोग

एसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दिल्ली पुलिस हसनपुर व आदमपुर क्षेत्र में आई है। आरोपित ताहिर के पैतृक गांव व रिश्तेदारियों में दबिश दी जा रही है। किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं है, लेकिन देर रात तक टीम मौजूद है। दिल्ली पुलिस को स्थानीय पुलिस से पूरा सहयोग मिल रहा है। 

इससे पहले प्रदेश के शामली से दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शामली से गिरफ्तार किया था। दिल्ली के जाफराबाद में शाहरुख की एक तस्वीर जिसमें वह पुलिसकर्मी पर पिस्टल ताने हुए सामने आई थी। इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। शाहरुख का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन शाहरुख के पिता पर ड्रग पैडलर होने का केस चल रहा है। उन पर कई केस दर्ज हैं। हाल ही में वो जमानत पर बाहर आया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.