Amroha News: शादी में खर्च किए 35 लाख, अब फिर मांग रहे 20 लाख; राजस्थान से घायल अवस्था में बेटी को लाए स्वजन
ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की तथा घर से निकाल दिया। मायके वाले पहुंचे तथा घायल बेटी को घर ले आए। आरोप है कि ससुराल में उस पर मायके से 20 लाख रुपए लाने का दबाव बनाया जा रहा था।